November 27, 2024

दुर्ग पुलिस द्वारा ग्राम लिटिया में ग्रामीणों को माल वाहक वाहन में यात्रा ना करने यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

🔸 *उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा माल वाहक वाहन में यात्रा के दौरान होने वाली दुर्घटना से अवगत कराते हुए समझाईस दी गई।*

🔸 *बीएसपी के अधिकारियों द्वारा सडक दुर्घटना से संबंधित नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर यातायात नियम का पालन न करने से होने वाली दुर्घटना से अवगत कराया गया।*

🔸 *ग्राम लिटिया के सरपंच द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को यातायात नियमो का पालन करने कहा गया।*

🔸 *उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा 06 ग्राम के ग्रामवासियों को हेलमेट प्रदान कर हेलमेट लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।*

*पुलिस अधीक्षक दुर्ग,श्री जितेन्द्र शुक्ला* द्वारा ग्रामीण छेत्र मे माल वाहक वाहन मे हो रहे परिवहन को रोकने के दिये गये निर्देश के परिपालन मे आज दिनांक को ग्राम लिटिया के ग्रामीण को माल वाहक वाहन से होने वाली सड़क दुर्घटना से अवगत कराने यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आज के इस कार्यक्रम मे उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सतीष ठाकुर द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित ग्रामीणों को अन्य जिलों मे हुये माल वाहक वाहन मे यात्रा करने के दौरान हुवे सड़क दुर्घटना से अवगत कराते हुये बताया गया की माल वाहक वाहन मे यात्रा करना खतरनाक है प्रायः देखा गया की ग्रामीण छेत्र मे शादी, छट्टी, कोई अन्य कार्यक्रम मे माल वाहक वाहन मे यात्रा करते देखा गया इससे हमें बचना चाहिए ओर सवारी वाहन का उपयोग करना चाहिये, यदि कोई वाहन चालक शराब का सेवन कर गाड़ी चलाता है तो उसका विरोध करना चाहिये ओर ऐसे वाहन मे यात्रा नहीं करना चाहिये।
शराब के नशे मे वाहन चलाना सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारणों मे से एक है।

बीएसपी इस्पात सयंत्र के श्री हेमन्त जंगम,श्री राजेश कुमार वर्मा श्री प्रवीण कालमेघ, श्री प्रमोद खरालकर और श्री इन्द्र जीत जी ने अपने जीवंत अभिनय के माध्यम से यातायात सुरक्षा संबंधी नुककड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया ओर सड़क दुर्घटना के कारणों को उजागर किया।

आज के इस कार्यक्रम मे थाना बोरी प्रभारी उप निरीक्षक दीपक चौहान, सहायक उप निरीक्षक बोधन साहू,चौकी लिटिया/यातायात पुलिस स्टाफ एवं सरपंच जोगी गुफा सतीश बंजारे सरपंच खरा नरेश वैष्णव सरपंच अर्शी जलेश्वर वर्मा सरपंच चीचा कमला डोडे सरपंच सेमरिया प्रकाश मानिकपुरी सरपंच लिटिया रेवा बंजारे सरपंच टेमरी विजय टांडेकर एवं 500 ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

You may have missed