सोशल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट की भरमार, नए कानून को लेकर मोदी सरकार कर रही है बड़ी तैयारी
नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट रोकने के लिए कानून बनाने की मांग करते हुए उम्मीद जताई कि विपक्ष इस पर चर्चा करेगा. सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमारी संस्कृति और वहां की संस्कृति में बहुत अंतर है, जहां से ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आए हैं. मुझे उम्मीद है कि विपक्ष इस पर चर्चा करेगा. उन्होंने कहा कि संसद की स्थायी समिति इस मुद्दे को उठाए और इस पर सख्त कानून बनाए.