November 28, 2024

जल्द से जल्द गौवंश की रक्षा के लिए, उसके पालन के लिए गौवंश अभ्यारण का निर्माण किया जाएगा ।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय जी ने संकेत दिया है कि जल्द से जल्द गौवंश की रक्षा के लिए, उसके पालन के लिए गौवंश अभ्यारण का निर्माण किया जाएगा ।
इस योजना के प्रारूप को तैयार करने हेतु अपने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है ।
मैं माननीय मुख्यमंत्री जी के इस निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूं एवं छत्तीसगढ़ की आम जनता की तरफ से उनका आभार भी व्यक्त करता हूं।
माननीय मुख्यमंत्री जी से उनके समक्ष यह भी निवेदन एवं सुझाव प्रस्तुत करता हूं :
1.उपरोक्त गौवंश अभ्यारण में बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त गौवंश के लिए अस्पताल प्रारंभ किया जाए।
2. उपरोक्त गौवंश अभ्यारण के संचालन में इच्छुक स्वयं सेवी संस्था एवं आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
3. पूर्व सरकार के समय प्रारंभ किए गए गौठानों की समीक्षा की जाए एवं उसे पुनः व्यावहारिक धरातल पर संचालन हेतु आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित किया जाए।
4. गौवंश से प्राप्त होने वाले उत्पाद जैसे दूध ,गोमूत्र ,गोबर एवं गोबर के उत्पाद का बेहतर उपयोग एवं बाजार की व्यवस्था किया जाए। 5. गौवंश अभ्यारण को धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन का केंद्र बिंदु बनाया जाए ,जिसके द्वारा समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित किया जा सके।

You may have missed