May 1, 2025

मौसम का मिजाज आज भी रहेगा गर्म, आसमान से बरसेगी आग

261

रायपुर ब्रेकिंग

मौसम का मिजाज आज भी रहेगा गर्म, आसमान से बरसेगी आग

मौसम विभाग ने दी है हिट वेव चलने की चेतावनी

28से 30 मई तक रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में संभाग में लू का अलर्ट, अधिकतम तापमान में होगी बढ़ोतरी,

सोमवार को प्रदेश भर में बेमेतरा सर्वाधिक गर्म रहा,

बेमेतरा का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री और रायपुर का 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने दोपहर 12 से 4 घर में रहने की दी है सलाह,

दोपहर में निकलते हुए मुंह, नाक, कान व शरीर अच्छी तरह से ढंकने साथ ही पानी का अधिक प्रयोग करने की दी है सलाह,