November 28, 2024

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की चौथी पुण्यतिथि

2905 छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की चौथी पुण्यतिथि
– छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री, लोकप्रिय नेता, मरवाही के कमिया स्वर्गीय अजीत जोगी की आज चौथी पुण्यतिथि है। आज भले ही उनके पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस में पार्टी कार्यकर्ताओं की संख्या बेहद कम है, पर उनसे जुड़े हुए लोग आज भी स्वर्गीय अजीत जोगी और उनके योगदान को याद करते हैं। आज सुबह से ही उनकी पुण्यतिथि पर लोग सोशल मीडिया के माध्यम से मरवाही क्षेत्र सहित छत्तीसगढ़ भर के लोग उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। स्वर्गीय अजीत जोगी की चौथी पुण्यतिथि में उनके समाधि स्थल पर आज सर्वधर्म प्रार्थना सभा और भजन संध्या का आयोजन किया गया है। पुत्र अमित जोगी खुद वहां की तैयारी में जुटे हुए हैं। मरवाही विधानसभा क्षेत्र के जोगीसार गांव में 29 अप्रैल 1946 को जन्मे अजीत जोगी ने आईएएस आईपीएस, के अलावा छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री का गौरव हासिल किया था और उन्होंने मरवाही विधानसभा क्षेत्र का नाम भारत की राजनीति इतिहास में पहले पन्ने पर दर्ज कराया था। 29 मई सन 2020 को रायपुर में उन्होंने इलाज के दौरान आखिरी सांस ली थी, और उनके पार्थिव शरीर को जोगी निवास गौरेला के ज्योतिपुर में अंतिम संस्कार किया गया था, जिस समय रायपुर से लेकर गौरेला पेंड्रा मरवाही तक लाखों की संख्या में अंतिम दर्शन के लिए उनके चहेते लोगों की भीड़ उमड़ी थी। आज भी जोगी समर्थकों की आंखें स्वर्गीय अजीत जोगी को याद करते हुए नम हो जाती है। गौरेला के ज्योतिपुर स्थित समाधि स्थल पर आज शाम उनके मरवाही सहित छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से पहुंचे चहेते उपस्थित होंगे। विगत वर्ष जोगी परिवार ने उनकी तीसरी पुण्यतिथि रायपुर में मनाई थी और अब समाधि स्थल के काम लगभग पूरा हो रहा है, इस कारण जोगी निवास गौरेला में उनक़े समाधि स्थल पर स्वर्गीय अजीत जोगी की चौथी पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित है। इस दौरान उनके पुत्र अमित जोगी, पत्नी डॉ रेणु जोगी, बहू ऋचा जोगी, नाती अयान जोगी सहित जोगी परिवार के सदस्य यहां उपस्थित रहेंगे। स्वर्गीय जोगी के चहेते और कार्यकर्ताओं के एकत्रित होने के बाद समाधि स्थल में श्रद्धांजलि दी जाएगी…