November 27, 2024

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कीर्तन राठौड़ के मार्गदर्शन

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण)  कीर्तन राठौड़ के मार्गदर्शन में व नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) श्री केसरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण मे थाना विधानसभा द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त हथियार जप्त कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।

  1. अपराध क्रमांक -311/2024
    धारा:- 307, 147,148,149 भादवि, 25,27 आम्र्स एक्ट.

* शराब दुकान के बाहर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार.

* विधानसभा थाना क्षेत्र के आमा सिवनी शराब दुकान के बाहर लाइन लगने के नाम पर हुआ था विवाद.

* मंगलवार की रात पांच दोस्तों ने मिलकर किया था दो लोगों पर प्राण घातक हमला.

* पुलिस ने सभी चार बालिक आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल.

* 01 विधि से संघर्षरत बालक को बाल न्यायालय पेश किया गया.

नाम आरोपी – 01. खिलेष्वर उर्फ दद्दू यादव पिता बिसौहा यादव उम्र 19 वर्ष 08 माह निवासी- संजय नगर, मिलन चैक के पास थाना टिकरापारा रायपुर

02. घनष्याम सोनी पिता गोकुल सोनी उम्र 20 वर्ष निवासी 34/01 बीएसयूपी कालोनी खालबाड़ा सड्डू थाना विधानसभा रायपुर

03. ओम वर्मा पिता बिट्टु वर्मा उम्र 18 वर्ष 05 माह निवासी- संजय नगर, केसरी किराना स्टोर के पास थाना टिकरापारा रायपुर

04. नर्मदा प्रसाद वर्मन पिता नागेष वर्मन उम्र 18 वर्ष 04 माह निवासी- 38/27 बीएसयूपी कालोनी खालबाडा सड्डू थाना विधानसभा रायपुर

05. विधि से संघर्षरत बालक.

विवरण – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28.05.2024 दिन मंगलवार को प्रार्थी खुमेष्वर कुमार वर्मा अपने साथी दिनेश कुमार मेहर, बलदेव लहरे, संजय डाण्डे के साथ आमासिवनी स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में शराब खरीदने गये थे, तथा वहां पर पहले से खड़े हुये लोगों के लाईन में साथी संजय डाण्डे भी पीछे जाकर शराब खरीदने के लाईन में खड़ा हो गया.

उसी समय 4-5 लड़के एक साथ आये जिसमें से एक लडके का बाल भुरा गोल्डन कलर किये हुये था उन लोग सभी संजय डाण्डे के आगे जाकर खड़े हो गये तब संजय डाण्डे ने उन लोगों को बोला कि मै भी लाईन में खड़ा हूं तुम लोग अभी आकर मेरे से आगे क्यो खड़े हो गये हो मेरे पीछे जाकर खड़े हो जाओ इतने में उन पांचो लोग एक राय होकर संजय डाण्डे को तुम हम लोगों को लाईन में खड़ा हो बोलने वाले कौन होते हो चलो इसे खींचकर सडक किनारे ले जाकर आज जान से मारते है कहकर संजय डाण्डे को उन पांचो ने पकड़कर खीचते हुये शराब दुकान के सामने सड़क किनारे में ले गये.

आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू निकालकर संजय डाण्डे को हत्या करने की नियत से ताबडतोड़ सहमला कर हत्या करने धारदार चाकू से से वार किया है। जिससे उसके कमर के पास चोट आया है

बीच बचाव करने आये साथी दिनेश कुमार मेहर को भी जान से मारने की नियत से धारदार चाकू से कई बार वार किया है जिससे उसके कमर में, पसली के पास गंभीर चोटें आयी है। मारपीट कर उन पांचों लोग आटो ई रिक्सा सीजी 04 पीएच 5390 से भाग गये।

प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना विधानसभा मे अपराध क्रमांक 311/2024, धारा:- 307, 147,148,149 भादवि 25,27 आम्र्स एक्ट. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं ई. रिक्शा क्रमांक सीजी 04 पीएच 5390 तथा खून लगे कपडे को जप्त किया गया हैं तथा आरोपियों को दिनांक 29.05.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया है।

नाम आरोपी –

01. खिलेष्वर उर्फ दद्दू यादव पिता बिसौहा यादव उम्र 19 वर्ष 08 माह निवासी- संजय नगर, मिलन चैक के पास थाना टिकरापारा रायपुर

02. घनष्याम सोनी पिता गोकुल सोनी उम्र 20 वर्ष निवासी 34/01 बीएसयूपी कालोनी खालबाड़ा सड्डू थाना विधानसभा रायपुर

03. ओम वर्मा पिता बिट्टु वर्मा उम्र 18 वर्ष 05 माह निवासी- संजय नगर, केसरी किराना स्टोर के पास थाना टिकरापारा रायपुर

04. नर्मदा प्रसाद वर्मन पिता नागेष वर्मन उम्र 18 वर्ष 04 माह निवासी- 38/27 बीएसयूपी कालोनी खालबाडा सड्डू थाना विधानसभा रायपुर

05. विधि से संघर्षरत बालक.

You may have missed