October 6, 2024

बीएसपी ने अवैध आवास के विरुद्ध कार्यवाही की, आवास ध्वस्त किये

 

भिलाई इस्पात संयंत्र के इन्फोर्समेंट विभाग, नगर सेवाएं ने आज 29 मई, 2024 को अवैध कब्जेधारियों, भू माफियाओं और दलालों द्वारा टाउनशिप भूमि सड़क-08, सेक्टर-05 में निर्मित अवैध नए पक्के आवास जो की 4bhk तथा 2bhk के थे को आज नगर सेवाए, प्रवर्तन विभाग की टीम द्वारा तोड़ा गया तथा अवैध कब्जे करने वालो की विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी किया जाएगा।
नाले के किनारे सेक्टर-05, में भू माफियाओं और दलालों द्वारा अवैध आवास निर्मित कर पचास हजार से लेकर तीन लाख रुपए में बेचा जा रहा है । अवैध कब्जेधारियों द्वारा बी एस पी पानी पाइप लाइन से प्रत्येक घरों में अवैध रूप से पाइप में होल कर अवैध कनेक्शन लिया हुआ है जिसके वजह से सेक्टर-05, के घरों में पानी का दवाब कम हो गया है, साथ ही प्रत्येक झोपड़ी में खम्बो से कांटा मारकर अवैध रूप से बिजली कनेक्शन भी ले रखा है । इन सभी अवैध कब्जेधारियों को राजनैतिक सरंक्षण भी मिला हुआ है ।
आज कार्यवाही करने गई टीम को कार्यवाही न करने के लिए दवाब बनाया जाने लगा । पुलिस प्रशासन के सहयोग से प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध नवनिर्मित मकान को दवाब के बावजूद तोड़ा गया। इसके बाद अवैध कब्जेधारी, भू माफिया और दलालों द्वारा नगर सेवा विभाग पहुंच कर नारेबाजी करने लगे, इसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम, कोतवाली भिलाई सेक्टर-06, एस डी एम भिलाई तथा CISF को दिया गया। तत्काल सीआईएसएफ जवान बस भर के Aतथा कोतवाली थाना सेक्टर-06, से पुलिस बल, नगर सेवाए विभाग पहुंची तथा कब्जेधारियों को अधिकारियों द्वारा स्पष्ट बता दिया गया की किसी भी कीमत पर बी एस पी भूमि पर अवैध कब्जा नहीं करने दी जाएगी। इसके पश्चात सीआईएसएफ तथा पुलिस बल द्वारा अवैध कब्जेधारियों को प्रतिबंधित क्षेत्र नगर सेवाए विभाग से खदेड दिया गया । कब्जेधारियों और प्रतिबंधित क्षेत्र नगर सेवाए में प्रदर्शन करने के लिए नगर सेवा विभाग द्वारा कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करने हेतु लिखित रूप से शिकायत दिया गया है । बी इस पी के समर्थन में BMS नेता श्री रविशंकर सिंह, श्री हरिशंकर सिंह तथा श्री एन के गुप्ता भी मौजूद थे । भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों, भू माफियाओं और दलालों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा ।