November 24, 2024

शिवनाथ नदी की सफाई में लोगों ने हाथ बढ़ाया*

जल ही जीवन है,जल है तो कल है, शिवनाथ नदी जीवनदायिनी नदी जैसे स्लोगन को चरितार्थ करने के लिए सुबह 6 बजे से स्वच्छता अभियान टीम अपने मैराथन स्वच्छता का 322 वा सप्ताह में और लगातार चौथे सप्ताह शिवनाथ नदी के साफ-सफाई करने के लिए अन्य संस्थानों के सहयोग से विशाल जनसमुदाय की उपस्थिति में मुक्तिधाम से फेंके गए अपशिष्ट पदार्थ जो जल को दूषित, प्रदुषित कर रहा है जिसे निकालते हुए वहां पर जो पंडित व शव दहन करने वाले डोम को भी निर्देशित किया गया कि नदी किनारे में विसर्जन कुंड बना है वहां पर राख,व अन्य सामाग्री को विसर्जित करायें इससे जल दूषित होने से कुछ हद तक बचा जा सकता है। साथ ही बढ़ती हुई तापमान को कम करने के लिए वृक्षारोपण कर लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लागए पर्यावरण को बचाये