November 24, 2024

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 76500, निफ्टी की 23300 से ऊपर ओपनिंग

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है. सोमवार को प्रीओपनिंग बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. प्री-ओपनिंग बाजार में सेंसेक्स में 2500 अंक से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. जबकि निफ्टी में 800 अंक से ज्यादा की जबरदस्त बढ़त देखने को मिली. वहीं बैंक निफ्टी में 1900 अंक से ज्यादा का जबरदस्त उछाल देखा गया. बाजार के एक्सपर्ट्स ने पहले ही बता दिया था कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बाजार में भारी उछाल आएगा. जिसका असर आज देखने को मिल रहा है.

कैसा रहा आज ओपनिंग बाजार

सोमवार को ओपनिंग बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 2,621.98 अंक या 3.55 फीसदी की उछाल के साथ 76,583 के लेवल पर ओपन हुआ. जो इसका अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है. वहीं एनएसई का निफ्टी 807.20 अंक या 3.58 फीसदी के जबरदस्त उछाल के साथ 23,337.90 पर ओपन हुआ. लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल का असर आज बाजार पर देखने को मिल रहा है और बाजार नया रिकॉर्ड बना रहा है.

प्री-ओपनिंग में भी बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड

वहीं प्री-ओपनिंग में भी आज बाजार में जबरदस्त उछाल रहा. सेंसेक्स में 2000 अंक का उछाल देखा गया. प्री-ओपनिंग में उछाल के बाद ही पता चल गया कि आज बाजार में भारी बढ़ोतरी होने वाली है. एक समय में सेंसेक्स 2596 अंक या 3.51 फीसदी उछल के साथ 76557 के लेवल पर ट्रेड करने लगा. वहीं एनएसई का निफ्टी 806.90 अंक या 3.58 फीसदी उछलकर 23,337.60 के लेवल पर पहुंच गया.

लोकसभा 2019 के बाद भी बाजार में आई थी बहार

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब लोकसभा चुनाव के बाद बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला हो. इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद भी बाजार गुलजार हुआ था. 2019 में एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत होने पर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ ओपन हुआ था. तब शेयर बाजार में करीब पौने चार फीसदी का उछाल देखने को मिला था.

गिफ्ट निफ्टी में भी रिकॉर्ड उछाल

वहीं बाजार की प्री-ओपनिंग से पहले ही Gift Nifty ने सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाकर शेयर बाजार के लिए शुभ संकेत दिए थे. गिफ्टी निफ्टी 823.50 अंक या 3.62 फीसदी की बढ़त के साथ 23524.50 के लेवल पर पहुंच गया. इस तरह 3 जून 2024 को पहली बार गिफ्टी निफ्टी 23500 के लेवल से ऊपर चला गया.