May 18, 2025

सरगुजा लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के चिंतामणि महाराज ने की जीत हासिल

loksabha-election-2024-2024-06-05T103304.457-768x432~2

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना हो रही है। छत्तीसगढ़ में भी 11 सीटों के लिए 33 जिलों में मतगणना हो रही है.

इस बीच बड़ी खबर सरगुजा सीट से समाने आ रही है जहाँ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज 713200 वोटों से जीत दर्ज कर लिए हैं. वहीँ कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह को 648378 इतने ही वोटों पर संतुष्ट होना पड़ा. चिंतामणि महराज कुल 64822 वोटों से अधिक वोट प्राप्त किए हैं.

You may have missed