October 6, 2024

महतारी वंदन योजना ,अपात्र लोगो नहीं मिलेगी अब राशि

रायपुर: बीजेपी सत्ता मे आने के बाद महतारी वंदन योजना की शुरुआत की थी , जिसके माध्यम से 70 लाख से ज्यादा महिआलो को एक हजार रुपए प्रत्येक माह मिलती है ,लेकिन अब महिला व बाल विकास विभाग ने महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों की पात्रता फिर से जांचने की तैयारी कर ली है… जांच में गलत तरीके से योजना का लाभ लेना पाए जाने पर अपात्र हितग्राहियों से राशि की वसूली भी होगी… विभाग ने यह कदम उन शिकायतों के बाद उठाने का निर्णय लिया है जिसमें योजना का लाभ अपात्र महिलाओं के द्वारा लिए जाने की बात सामने आई है…महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि हमने वादा किया था की हमारी सरकार आई तो महिलाओ को एक हजार रुपए प्रत्येक माह दिया जाएगा …ओर हमने वादा पुरा किया 70 लाख से ज्यादा महिलाओ को राशि मिल रही है…कुछ शिकायते आई है अपात्र लोगो को राशि मिलने की इसकी हम जाँच कराएंगे …साथ ही उन्होंने कहा हड़बड़ी मे पहले फार्म भाराए थे जिसके चलते कई अपात्र।लोग छुट गए थे …फिर फ़ार्म भरवाया जाएगा ताकि पात्र हितग्राहियो को भी इसका फायदा मिल सके …