October 6, 2024

सतनामी आश्रम दुर्ग में जिला स्तरीय सामाजिक बैठक रखी गयी थी

दिन गुरूवार को शाम 4 बजे सिविल लाइन स्थित सतनामी आश्रम दुर्ग में जिला स्तरीय सामाजिक बैठक रखी गयी थी जिसमें गिरौधपुरी धाम स्थित अमर गुफा के जैतखाम काटा गया है और लोहे की गेट तोड़ें जाने की घटना के बाद जिन लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया और केवल खानापूर्ति कर दिया गया है तथा असली अपराधी को बचाने को लेकर प्रदेश के सतनामी समाज के लोगो में आक्रोश पैदा हो रही है। इसी कड़ी मे पिछले दिनों घटना के कुछ दिन बाद गिरौधपुरी धाम में महा बैठक कर रणनीति तैयार कर घटना की CBI जांच की मांग लेकर प्रत्येक ब्लॉक और जिला स्तर पर बैठक कर जिले 7 जून 2024 को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा और 10 जून को महा आन्दोलन बलौदा बाजार में आयोजित किया गया है। प्रत्येक जिले के लोगों से अपील की जा रही है कि इस आन्दोलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आन्दोलन को सफल बनाएं। इसी विषयों को लेकर बैठक आयोजित किया गया है था जिसमें प्रमुख रूप से चन्द्रशेखर बंजारे अध्यक्ष सतनामी आश्रम दुर्ग,सी आर जांगड़े जी, मानक देशलहरा, धमेंद्र बंजारे,ऋषि टंडन, श्रीमती सरोज बाला पाहित, श्रीमती बसंती गायकवाड़, श्रीमती सरस्वती देशलहरे, श्रीमती तनुजा बघेल, श्रीमती मोंगरा डहरे, विष्णु गायकवाड़,देव महन्ते, मानसिंह राय,रितेश जोशी, पंकज चतुर्वेदी, ललित बारले,नंद किशोर बंजारे, नरसिंह बारले,खिलेश कौशिक,नरेश बारले,ए आर मारकण्डे,डोमन देशलहरा, नरेंद्र देशलहरा,शीतल कोठारी,शैलैष कुर्रे,श्रीमती किरण कुर्रे, देवकुमार बंजारे,लभरू राम,सांवत चतुर्वेदी, भास्कर चेलक, दिनेश बंजारे,गोपाल बघेल,कमलेश बंजारे, राकेश मनहर,सूरज बंजारे, धरमदास देशलहरे,अमर दास निराले,पंकज कुमार, दिनेश नील बारले,राजे मधुकर, मनोज मधुकर सहित समाज के लोग उपस्थित रहे ।

सभी ने एक सहमति से समाज के पवित्र धार्मिक स्थल में हुई घटना की CBI जांच की मांग की है।
कल सुबह 7 जून 2024 दिन शुक्रवार को 11:30 बजे दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सोपेगें।