October 6, 2024

भिलाई इस्पात संयंत्र के एमआरडी विभाग में राजभाषा कार्यशाला संपन्न

भिलाई इस्पात संयंत्र के मटेरियल्स रिकवरी डिपार्टमेन्ट के सभागार में विभाग प्रमुख व मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार के मुख्य आतिथ्य एवं महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री दीनामणि नायक, सहायक महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री अवनीश दुबे एवं अन्य कार्मिकों की उपस्थिति में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एमआरडी के कार्यक्षेत्र में पदस्थ एफ़एसएनएल के अधिकारीगण उप प्रबंधक श्री डी. डी. नवरंगे, सहायक प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राहुल रॉय, कनिष्ठ प्रबंधक श्री सुनील कुमार नायक सहित अन्य कर्मचारियों ने भी भाग लिया|
मुख्य अतिथि श्री सुशील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एमआरडी में अधिकतम कार्य हिंदी भाषा में ही संपादित किए जा रहे हैं। विभागीय कार्मिकों की प्रतिभागिता, हिंदी विभाग के आयोजनों में सदैव ही रहती है। हमारा प्रयास है कि अहिंदी भाषी कार्मिक भी समस्त कार्यालयीन कार्य हिंदी में कर सकने योग्य दक्षता प्राप्त कर सकें| इसके लिए गूगल ऑनलाइन वॉइस टायपिंग एक बहुत ही उपयोगी साधन है, इसकी सहायता से जिन्हें हिंदी में लिखना नहीं आता, वे भी आसानी से हिंदी में टायपिंग कर सकते हैं। गूगल ऑनलाइन वॉइस टायपिंग का प्रशिक्षण दिया जाना बहुत ही लाभदायक है, इससे हिंदी लेखन अत्यंत ही आसान हो गया है, क्योंकि अब हिंदी लिखना भी बोलने जितना आसान हो गया है।
महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री दीनामणि नायक ने कहा कि हिंदी भाषा समझने व समझाने दोनों में सहज व सरल है। हिंदी सरल भाषा है, पूर्व में मुझे हिंदी बोलना, लिखना नहीं आता था, मैनें भिलाई आकर ही हिंदी सीखी है। हमारा संयंत्र ‘क’ क्षेत्र में स्थित है। अतः हमें हिंदी में शत-प्रतिशत कार्य करना है, व एमआरडी इसके लिये सतत प्रयासरत है।
कार्यक्रम में राजभाषा विभाग द्वारा सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- श्री मनीष श्रीवास्तव (ओसीटी), द्वितीय पुरस्कार- श्री कुलदीप सिंह तोमर (जूनियर ऑफिसर) तथा तृतीय पुरस्कार -श्री कमलेश कुमार राजपूत (चार्जमेन) ने प्राप्त किया| प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता श्री अभिनय कुमार (कनिष्ठ प्रबंधक-एफ़एसएनएल), श्री राकेश रोशन कर्ण (अभियंता-एफ़एसएनएल) एवं श्री व्ही मोहन राव (प्रधान सहायक- एफ़एसएनएल) रहे।
उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन-राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा ऑनलाइन गूगल वॉइस टाइपिंग का प्रशिक्षण दिया| साथ ही ऑनलाइन नोटशीट सिस्टम सैप (SAP) में हिंदी में नोटशीट बनाने का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को राजभाषा हिंदी में समस्त कार्य करने हेतु शपथ दिलाई गई। विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी व जूनियर ऑफिसर (एमआरडी) श्री कुलदीप सिंह तोमर ने कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन किया।
—-०००—-