आयुक्त ने जोन 6 पहुंचकर कार्यो की समीक्षा की
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम जोन 6 कार्यालय पहुंचकर जोन के कार्यो की समीक्षा कर आवष्यक निर्देष वार्ड पार्षद सरिता वर्मा, चंद्रपाल धनगर, पार्षद प्रतिनिधि जयमोहन साहू, अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता राजेष शर्मा, जोन 6 जोन कमिष्नर रमेष जायसवाल, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपडा, कार्यपालन अभियंता जल नरसिंह फरेन्द्र, कार्यपालन अभियंता अमृत मिषन अंषुल शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी संजीव शर्मा सहित अन्य जोन अधिकारियों की उपस्थिति में दिये।
आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने समीक्षा के दौरान जोन अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों एवं नागरिको से प्राप्त जनषिकायतो का जोन के स्तर पर त्वरित निदान सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। आयुक्त ने जोन क्षेत्र में अवैध निर्माणों, अवैध प्लाटिंग, अवैध कब्जों, बिना अनुमति कराये जाने वाले निर्माण कार्यो पर निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देष दिये। आयुक्त ने नगर निगम के हित में राजस्व वसूली अधिकाधिक करने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देष दिये।
आयुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया कि नगर निगम के हित में नगर निगम के निर्णय अनुसार जून माह के अंत तक संपत्तिकर का भुगतान करने पर 6.25 प्रतिषत की विषेष छुट दिये जाने एवं तत्पष्चात माह जुलाई से सितम्बर 2024 तक 5 प्रतिषत एवं अक्टूबर से दिसम्बर 2024 तक 4 प्रतिषत की छुट संपत्तिकर का भुगतान करने पर दिये जाने की अधिक से अधिक जानकारी नगर निगम क्षेत्र के संपत्ति करदाता नागरिको को देना सुनिष्चित करें ताकि संपत्ति करदाता नागरिक संपत्ति कर का पूर्ण भुगतान कर इस विषेष छुट का पूर्ण वांछित लाभ उठा सके।
आयुक्त ने मानसून पूर्व नाले, नालियों की सफाई के अभियान की जानकारी ली एवं मानसून पूर्व अच्छी तरह से निकास कायम करने नालो एवं नालियों की सफाई करवाना सुनिष्चित करने निर्देषित किया । आयुक्त ने पेयजल व्यवस्था एवं सडक बत्ती संधारण व्यवस्था को माॅनिटरिंग कर सुधारना सुनिष्चित करने निर्देषित किया । आयुक्त ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एस.टी.पी. के जल का पुर्नउपयोग करने के संबंध में चर्चा कर आवष्यक निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये ।
आयुक्त ने पेयजल, साफ सफाई व्यवस्था, सडक बत्ती संधारण व्यवस्था को लेकर इस दौरान उपस्थित वार्ड पार्षदों से चर्चा कर उनके वार्डो की जानकारी ली एवं इससे संबंधित जनसमस्याओं का जोन के स्तर पर त्वरित निदान करने के संबंध में जोन कमिष्नर एवं कार्यपालन अभियंता को निर्देषित किया ।