*शिवनाथ नदी सफाई का अंतिम सप्ताह*
//जल है तो कल है//
वृहद रूप से शिवनाथ नदी की सफाई
अमृतम जलम … जीवन दायिनी नदी शिवनाथ नदी की लगातार छठवा सप्ताह में एक बार फिर से पुरे जनसैलाब उमड़ कर साफ-सफाई करने के लिए स्वत: ही स्वस्फूर्त सेवा देने के लिए विभिन्न समितियों, संगठनों, पार्षद,नगर निगम का अमला, टेक्ट्रर ट्राली सहित, पुलिस बल, सीआरपीएफ के जवान,वन विभाग के जुझारू सेना, महिला सशक्तिकरण की सेवा भावी संस्थान, वरिष्ठ नागरिक,के अलावा प्रेस, मीडिया, न्युज चैनल, पत्रिका समूह, और आप सभी के सहयोग से शिवनाथ नदी बचाओ आंदोलन के तहत साफ-सफाई व जन जागरुकता के लिए एकत्रित हो रहें हैं।
जिसके लिए आप भी पुरी निष्ठा के साथ इस अंतिम आंदोलन में समय पर अवश्य अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करायें इसके बाद बारिश लग जाने पर सफाई संभव नहीं हो पाता है और बारिश में वृहद वृक्षारोपण का मुहिम रहेगा 🙏
दिनांक – 9 जून 2024
दिन रविवार..
समय प्रातः 6-00 से 9-00
स्थान – महमरा एनिकेट मुक्तिधाम शिवनाथ नदी दुर्ग.
*जल जीवन का महत्वपूर्ण आवश्यकता है। देखे जिसमें आप की भागीदारी कितनी सुनिश्चित कर पाते हैं।
स्वच्छता अभियान टीम…
(स्वच्छता अभियान टीम का 323 वा सप्ताह..)
🙏🙏🙏🙏🙏💐
आप जरूर आये व अन्य संगठनों समितियों को भी आने के लिए प्रेरित करें।
——————————-
और रजिस्टर में अपने उपस्थिति होने का उल्लेख अवश्य करें।
*जल ही जीवन है*
आओ मिलकर शिवनाथ नदी का संरक्षण करें 🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐