May 19, 2024

भारत ने जीता मैच और ऑस्ट्रेलिया ने दिल, सिरीज 1—1 की बराबरी पर

राजकोट। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट के एससीए स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 340 रन का मजबूत स्कोर बनाया। भारत के लिए ओपनर शिखर धवन (96), लोकेश राहुल (80) और कैप्टन विराट कोहली (78) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए। चोटिल ऋषभ पंत की जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया, वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह युवा पेसर नवदीप सैनी को जगह मिली।

दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से मात दे दी। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में भारत ने 1-1 से बराबरी कर ली है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाए 340 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 341 रनों का टारगेट दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49.1 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हो गई।