October 6, 2024

पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त आज होगी जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की रकम भेजने के साथ की थी। अब वह किसान सम्मेलन को भी संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे और यहां किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे ।इसी दौरान, 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20,000

करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करेंगे। सम्मेलन के दौरान ही पीएम मोदी स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाणपत्र भी प्रदान करेंगे। आज ही शाम के समय काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे और पूजा-अर्चना के बाद गंगा आरती में भी शामिल होंगे। कल वह बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।