ट्रेन चालक और उनके परिजन कार्यशाला में हुए शामिल
भाटापारा:_ रेल दुर्घटनाएं रोकने के लिए रायपुर रेल मंडल में रनिंग स्टाफ रेल कर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन कर उन्हें सुरक्षा संबंधी पहलुओं से अवगत कराया गया। भाटापारा स्टेशन की संयुक्त लॉबी में हुए इस कार्यक्रम में ट्रेन चालकों एवं ट्रेन मैनेजर के परिजन भी शामिल हुए।
कार्यशाला में उन्हें बताया गया कि घर में माहौल अच्छा रखें ताकि ट्रेन चालक अच्छी नींद ले सके। मानसिक तनाव में नहीं रहना चाहिए। उन्हें रेल दुर्घटनाओं की सामान्य वजह की जानकारी देते हुए इससे बचने के उपाय व बेहतर घरेलू माहौल रखने की जानकारी दी गई। इस दौरान लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के परिजनों से सुझाव भी लिए गए। इस कार्यशाला में सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर, परिचालन भिलाई राजीव कुमार सोनी, मुख्य चालक नियंत्रक सतीश कुमार देवांगन, मुख्य लोको निरीक्षक एस एल सोनी सहित अन्य लोको निरीक्षक, मुख्य स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार एवं डी टी आई मुकेश कुमार उपस्थित थे।