November 24, 2024

बी एस पी खो खो क्लब के 4 खिलाड़ी छत्तीसगढ़ महिला खो खो टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे –

खेलो इंडिया वीमेन्स चैंपियनशिप का आयोजन कल दिनाँक 28 जून से 30 जून 2024 तक मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेरठ (उत्तरप्रदेश) में भारतीय खो खो संघ, भारतीय खेल प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश खो खो संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की महिला टीम शामिल होने रवाना हो गयी है। जिसमे बी एस पी खो खो क्लब की 4 प्रतिभावान खिलाड़ियों कु. कुसुम माझी, कु. झमिता साहू, कु. नम्रता यादव, कु. अनुराधा सिंह का चयन छत्तीसगढ़ की महिला टीम में हुआ है। इन अभी खिलाड़ियों के कोच श्री ज़फ़र सिद्दीकी हैं।
जो लगातार अपने लंबे अनुभव से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार कर रहे हैं। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को बी एस पी खो खो क्लब के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा जी( महाप्रबंधक), सचिव श्री रघुनंदन प्रसाद गुप्ता, श्री देवेंद्र सिंह, श्री अजय साहू (सहायक महाप्रबंधक),श्रीमती लता देवांगन, श्री अब्दुल रहीम खान,श्री बालूराम वर्मा, श्री संदीप नायडू एवं क्लब के सभी गणमान्य सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं दी।