November 24, 2024

भिलाई इस्पात मज़दूर संघ की रीती निती से प्रभावित होकर भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कई कर्मचारियों ने भिलाई इस्पात मज़दूर संघ की सदस्यता ली ः

भिलाई इस्पात मज़दूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन के महामन्त्री चन्ना केशवलू संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा सचिव राजेंद्र सिंह ठाकुर के समक्ष भिलाई इस्पात मज़दूर संघ कार्यालय सेक्टर 6 पहुँचकर भिलाई इस्पात मज़दूर संघ की सदस्यता ली एवं 29 जून को फेस आई डी अटेंडेंट पर तत्काल रोक लगाये प्रबंधन तुग़लक़ी सूचना जारी करने पर कर्मचारियों में भारी आक्रोश जताया और 29 जून शनिवार को सुबह 8 बजे होने वाली गेट मीटिंग में यूनियन का सहयोग करने का आश्वासन दिया ।( B M S )
भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामन्त्री ने ।अधूरे वेतन समझौता को पूरा करने और केन्द्रीय एवं स्थानीय मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा हुई ।आज शाम 6.30 बजे यूनियन कार्यालय सेक्टर 6 में जिसमें सदस्यों द्वारा अधूरे वेतन समझौता को पूर्ण करवाने और कर्मचारियों द्वारा लगातार
मांग रखी गई है एवं केंद्रीय एवं स्थानीय मुद्दे अधूरा वेतन समझौता पूर्ण करवाने एवं एचएसएलटी कर्मचारियों की मांगों के निराकरण करने एवं ठेका श्रमिकों की मांगों को लेकर चर्चा हुई ।लगातार कर्मचारियों की भावनाओं से उच्च प्रबंधन को अवगत कराया जाता रहा है कर्मचारियों द्वारा अपने -अपने विभागों की कर्मचारियों से संबंधित समस्याएं बताई गई जिसे यूनियन द्वारा उच्च प्रबंधन के समक्ष प्रस्तुत कर समाधान करवाने का आश्वासन दिया ।फ़ेस रींडिग अंटेडेंस की सूचना जारी करना बिना श्रमिक संगठनों से चर्चा एवं बिना सहमति से जारी करना प्रबंधन का तुग़लक़ी फ़रमान हिटलर शाही रवैया का भिलाई इस्पात मज़दूर संघ पुरज़ोर विरोध करता है इस पर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है ।भिलाई इस्पात मज़दूर संघ की आगामी कार्य योजना की कर्मचारियों को जानकारी दी गई ।
संयंत्र के बेरिया गेट एवं मेनगेट में ट्रकों एवं ट्रेक्टर ट्रॉली का अनियंत्रित खड़े रहना इनके के लिए अलग से गेट बनाया जाये,टाउनशिप में आवास के मेंटेनेंस तारफेंलटिग एवं सेक्टर 9अस्पताल में दवाओं की कमी को पूरा करने कर्मचारियों से संबंधित विषय उठाया गया सदस्यों द्वारा मकानों की मेंटेनेंस करवाने की कार्य प्रणाली विकसित करने की मांग की गई ।साथ ही टाउनशिप को अवैध कब्जा मुक्त बनाने हेतु यूनियन लगातार प्रयास जारी रखेगी कर्मचारियों द्वारा जानकारी दी गई कि बोरिया गेट एवं मेनगेट पर अव्यवस्थित ट्रक खड़े होने से कर्मचारियों को ड्यूटी आने जाने के समय गेट के अंदर आने-जाने में बहुत परेशानी होती है और दुर्घटना का भी डर बना रहता है ,लगातार दुर्घटना भी हो रहा है ।कर्मचारियों के ड्यूटी जाते एवं आते समय मेनगेट एवं बोरिया गेट में अतिरिक्त गेट खोले जाने इन सभी विषयों को लेकर प्रबंधन को अवगत कराया जाये ।। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन प्रवेश कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, गौरव कुमार सचिव राजेंद्र सिंह ठाकुर,ईश्वर साहू के समक्ष प्रवेश किया ।