सर्राफा बाजार में मामूली गिरावट, जानें आज क्या हैं सोने-चांदी के रेट
भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले हफ्ते भारी उछाल देखने को मिला. जबकि इस सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भी बाजार में तेजी का रुख देखा गया, लेकिन मंगलवार दोपहर में सर्राफा बाजार में गिरावट देखने को मिली. हालांकि इसके बाद भी सोने की कीमत 71 से ऊपर और चांदी का भाव 89 हजार से थोड़ा सा ऊपर बना हुआ है. दोपहर एक बजे सोने की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ कोराबार करती दिखी तो वहीं चांदी का भाव मात्र 30 रुपये कम होकर कारोबार कर रहा है. फिलहाल बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 65,853 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 71,840 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत अभी 89,360 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है.
एमसीएक्स पर सोने चांदी की कीमत
उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.16 प्रतिशत यानी 117 रुपये गिरकर 71,674 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव 0.08 फीसदी यानी 68 रुपये गिरकर 88,931 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
यूएस कॉमेकस पर धातुओं का भाव
वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.20 प्रतिशत यानी 4.80 डॉलर की गिरावट के साथ 2,339.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं. जबकि चांदी की कीमतें 0.25 फीसदी यानी 0.08 डॉलर चढ़कर 29.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं.
देश के प्रमुख चार शहरों में सोने-चांदी के दाम
दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 65,615 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,580 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत 89,050 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 65,725 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 71,700 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. जबकि चांदी का भाव यहां 89,230 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
कोलकाता में 22 कैरेट सोना 65,643 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,610 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत 89,110 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 65,918 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 71,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. वहीं चांदी की कीमत यहां 89,490 रुपये प्रति किग्रा में कारोबार कर रही हैं.