November 24, 2024

चाय-नाश्ता की गुमटी से प्रतिबंधित पाॅलीथिन जब्त

 

 

– दोबारा पाॅलीथिन मिलने पर जुर्माना राशि दो गुना

रिसाली
शहर को पाॅलीथिन से मुक्त करने नगर पालिक निगम रिसाली की आयुक्त मोनिका वर्मा अभियान चला रही है। गुरूवार को मुख्य मार्ग पर चलने वाले ठेले खोमचे में दबिश दी। फुटकर व्यापारियों से 5 किलो प्रतिबंधित कैरी बैग जब्त कर 1500 जुर्माना राशि वसूल की गई।
राजस्व विभाग प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि पाॅलीथिन का उपयोग करने वाले फुटकर और अन्य व्यापारियों को समझाईश दी जा रही है, कि वे प्रतिबंधित पाॅलीथिन का उपयोग न करे। बुधवार को निगम के उड़न दस्ता टीम ने जोहार चैक से डीपीएस चैक तक सड़क किनारे लगने वाले नाश्ता ठेलों की जांच कर पाॅलीथिन जब्त किया गया। जब्त पाॅलीथिन की मात्रा लगभग 5 किलोग्राम है। प्रतिबंधित पाॅलीथिन जब्त करने के साथ ही प्रत्येक फुटकर व्यापारियों से 200-200 रूपए जुर्माना वसूल भी किया गया। कार्रवाई के लिए बनी टीम में टिकेन्द्र वर्मा, सुरेश देवांगन, अमित चंद्राकर, बिरेन्द्र देशमुख, मंगल कुर्रे शामिल थे।

जुर्माना दो गुना
राजस्व विभाग प्रभारी ने बताया कि सामान को पेपर बैग या फिर रिसायकल होने वाले पाॅलीथिन के बैग में देने की अपील की है। प्रतिबंधित पाॅलीथिन मिलने पर जुर्माना राशि दो गुना अधिक वसूली की जाएगी। निगम कर्मी पहली बार जुर्माना देने वाले फुटकर व्यापारियों को सूचीबद्ध भी कर रही है।

व्यापारियों ने किया समर्थन
स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में निगम द्वारा चलाए जा रहे पाॅलीथिन मुक्त अभियान की प्रशंसा की। संगठन ने कहा जो सामानों को रखने प्रतिबंधित पाॅलीथिन ग्राहकों को देता है उसके खिलाफ कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए। वे इस कार्रवाई का बिलकुल विरोध नहीं करेंगे।

मीट दुकान से भी जब्त
सड़क किनारे मछली बेचने वाले भी बेधड़क प्रतिबंधित पाॅलीथिन का उपयोग कर रहें है। इसकी सूचना मिलते ही निगम कर्मचारी पसरा लगाकर मछली बेचने वालों से काले रंग का पाॅलीथिन जब्त कर जुर्माना वसूल किया।