November 24, 2024

आफिसर्स एसोसिएशन ने युवा प्रबंधकों को किया सम्मानित

पहली बार भिलाई क्लब व स्टील क्लब के नवनिर्वाचित सदस्यों का किया गया सम्मान

बी.एस.पी. आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा सम्मान की एक नई परम्परा का शुभारंभ करते हुए चेयरमेंस ट्राफी जीतने वाले युवा प्रबंधकों तथा भिलाई क्लब व स्टील क्लब के नवनिर्वाचित सदस्यों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया। इस समारोह में सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसएिशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर एवं महासचिव परविंदर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सेफी नामिनी अजय कुमार, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव द्वय जेपी शर्मा, संजय तिवारी, उपाध्यक्ष माइंस नितेश क्षत्री उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सत्यवान नायक ने किया।

युवा प्रतिभाओं को किया सम्मानित
मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, रांची में आयोजित चेयरमेंस ट्रॉफी फार यंग मैनेजर्स 2022-23 में भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई की टीम उपविजेता रही थी। इस ट्राफी के उपविजेता टीम में संदीप साहू, एजीएम (एसएमएस-3), नितिन अग्निहोत्री, एजीएम (एसएमएस-3), विशाल श्रीवास्तव, मैनेजर (एसएमएस-3) शामिल थे। इन विजेताओं को ओए की ओर से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में सेल ज्ञान उत्सव 2024 के तहत बीएसपी के कान्ट्रेक्ट सेल (वर्क्स) की सहायक महाप्रबंधक कोमल मेहरा को “टॉप लर्नर इन आन्या लीडरशीप जर्नी“ प्रोग्राम के तहत सम्मानित किया गया उनके इस उपलब्धि को रेखांकित करते हुए ओए ने उन्हें सम्मानित किया।
भिलाई क्लब व स्टील क्लब के नवनिर्वाचित सदस्यों का किया सम्मान
श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई इस्पात संयंत्र ने सम्मान की एक नई परम्परा की शुरूआत करते हुए अधिकारियों के लिए संचालित होने वाले भिलाई क्लब व स्टील क्लब के नवनिर्वाचित अधिकारियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में शामिल है- भिलाई क्लब के सीनियर ग्रुप से मनोज कुमार दुबे, जीएम (बीई), अमित अग्रवाल, डीजीएम (यूआरएम), पी के दास डीजीएम (पीपीसी) तथा जूनियर ग्रुप से अखिलेश मिश्रा, सीनियर मैनेजर (इनकॉस), मनोज कुमार सिंह, असिस्टेंट मैनेजर (टीएसडी), दिनेश कुमार मानिकपुरी असिस्टेंट मैनेजर (एसपी-3) को सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में स्टील क्लब विजयी हुए सीनियर ग्रुप से डी विजीथ, जीएम (एसएमएस-3), डॉ. सुबोध कुमार साहा, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), अजय कुमार पाण्डे, डीजीएम (फाईनेंस) तथा जूनियर ग्रुप से रेमी थॉमस, सीनियर मैनेजर (ईआरएस), रविकुमार, सीनियर मैनेजर (एमएम), जी एस कुमार, असिस्टेंट मैनेजर (एसएमएस-2) को सम्मानित किया गया।
श्री बंछोर ने युवा प्रबंधकों व क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाई

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंछोर ने युवा प्रबंधकों तथा भिलाई व स्टील क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि भिलाई के युवा प्रबंधकों ने चेयरमेंस ट्रॉफी फार यंग मैनेजर्स में अपनी धमक दिखाते हुए बीएसपी का नाम रोशन किया है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है। उनकी यह उपलब्धि हमारे अन्य युवा प्रबंधकों को भी प्रेरित करेगी। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
श्री बंछोर ने नवनिर्वाचित क्लब के सदस्यों को अपनी शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि इन क्लबों में और अधिक सुविधाओं का विस्तार हो जिससे हमारे अधिकारी वर्ग को मनोरंजन व स्वास्थ्य हेतु बेहतर सुविधाएं मिल सके। मैं आशा करता हूँ कि हमारे ये नवनिर्वाचित पदाधिकारी इन क्लबों को नई ऊँचाईयां देने में सफल होंगे।
समारोह के अंत में ओए के महासचिव श्री परविंदर सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा प्रबंधकों की इस उपलब्धि ने हम सबको गौरवान्वित किया है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है। उन्होंने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन सदैव ही नई परम्परा को जन्म देता रहा है। इसी क्रम में हमने क्लबों के नवनिर्वाचित सदस्यों का सम्मान किया है। हम इन नवनिर्वाचित अधिकारियों से इन क्लबों में बेहतर सुविधाओं की अपेक्षा करते हैं।
कार्यक्रम मंे ओए जोनल प्रतिनिधि:- कोमल मेहरा, उषा वल्ली, राकेश सिंह ठाकुर, प्रदीप मेनन, डीपीएस बरार, संतोष कुमार सिंह, दिवाकर सिरमौर, एम.ए.आर. शरीफ, पिजूस सेन, निखिल पेठे, राधाकिशुन, एस सी साहू, पी सी राउल, मिलिंद कुमार बंसोड़, अमित कुमार सिन्हा, राजेन्द्र मंत्री, डी. सामन्ता, विजय कुमार देशमुख, जीएस कुमार, निमेष कुमार गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित थे।