November 24, 2024

भोपालपटनम नगर पंचायत क्षेत्र मे जगह-जगह किये जा रहे अवैध रेत भंडारण।

 


नगर के ह्रदय स्थल कृष्णा पामभोई क्लब प्रांगण एवं नगर पंचायत कार्यालय के पास किया जारहा है अवैध भंडारण।

बिना रॉयल्टी एवं अनुमति के बगैर किया जा रहा अवैध तरीके से भंडारण।

बीजापुर-बीजापुर जिले के भोपालपटनम नगर पंचायत क्षेत्र मे इन दिनों जगह-जगह किये जा रहे अवैध रेत भंडारण पर कड़ी आपत्ति जताते हुवे क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अफजल खान ने कहा कि बिना रॉयल्टी एवं अनुमति के नगर के ह्रदय स्थल कृष्णा पामभोई क्लब प्रांगण एवं नगर पंचायत कार्यालय प्रवेश द्वार के समक्ष अवैध रेत भंडारण करने वाले माफियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुवे परिवहन कार्य मे संलिप्त वाहनों को भी चिन्हित कर राजसात करने की कार्यवाही की जानी चाहिए।

समाजसेवी अफजल खान ने कहा कि इंद्रावती नदी के तिमेड घाट से रेत माफियों द्वारा अवैध तरीके से रेत उत्खनन कर बिना रॉयल्टी एवं अनुमति के भोपालपटनम नगर मे भंडारण किया जाना कई संदेहो को जन्म देता है।रेत माफियों द्वारा लगातार अवैध तरीके से रेत परिवहन एवं भंडारण कर शासन को लाखो रुपयों के राजस्व का चूना लगाये जाने के बावजूद भी खनिज विभाग का मौन समझ से परे है।अफजल खान ने यह भी कहा कि भोपालपटनम मे रेत माफिया एवं ठेकेदारों कि मिलीभगत से अवैध रेत का व्यवसाय धड्डल्ले से चल रहा है।जिस पर तत्काल रोक लगते हुवे अवैध रेत भंडारण करने वालों पर कड़ी कार्यवाही किया जाये।