आज का ऐतिहासिक दिन 30 जून की हड़ताल ने सेल प्रबंधन को सभी श्रमिक संगठनों ने मजबूर किया मैराथन बैठक करने के लिए
– आज का ऐतिहासिक दिन 30 जून की हड़ताल ने सेल प्रबंधन को सभी श्रमिक संगठनों ने मजबूर किया मैराथन बैठक करने के लिए
भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामन्त्री ने कहा-यूनियन द्वारा बार-बार बैठक बुलाने की मांग करने के बाद भी प्रबंधन बैठक बुलाने में आनाकानी कर रहा था जैसे ही 30 जून 2021 की हड़ताल की घोषणा हुई 1 दिन के लिए भी बैठक करने के लिए तैयार नहीं होने वाला प्रबंधन में आनन फानन में 22 जून 2021 को 1 दिन के लिए वर्चुअल बैठक बुलाया एवं 27 जून तक अर्थात 6 दिनों तक मैराथन बैठक किया,जिसमें 13% एमजीबी तो तय करवा पाया किंतु 15% के अंदर ही पर्क्स को निपटा देने की चाल में कामयाब नहीं हो सका।
इसके चलते अंततः 30 जून का हड़ताल भिलाई इस्पात संयंत्र सहित पूरे सेल में ऐतिहासिक रूप से कामयाब रहा जो कि आंदोलन के इतिहास में अभूतपूर्व सफलता के साथ दर्ज हो चुका है।इसका श्रेय सभी श्रमिक संगठनों की ताक़त एवं एकता का है ।वहीं ताक़त और एकता सभी श्रमिक संगठनों को फिर एक बार मिलकर मज़दूरों के हित में दिखाने की आवश्यकता है ।