November 24, 2024

देश के प्रधान सेवक ने भी एक वृक्ष लगाने का दिया मंत्र : निशु पाण्डेय

 

 

संस्था आर्टकॉम के अभियान ” हर आँगन एक पेड़ ” की तरह देश के प्रधान सेवक ने भी माँ के नाम एक पेड़ लगाने, देश वासियों को दिया मंत्र l इस मंत्र के उपयोग से प्रकृति व पर्यावरण को संतुलित कर प्राकृतिक आपदाओ से बचा जा सकता है l
आज के इस समय के लोग ज़ब सीमेंट के जंगल के निर्माण के स्वप्न को पुरा करने अपना सम्पूर्ण जीवन लगा रहे है वही पर्यावरण और प्रकृति के असंतुल से हो रहे दुष्प्रभाव को देखते हुये सम्पूर्ण विश्व का एक धड़ा चिंतित है l
यदि हम अब भी नहीं चेते तो हमें भविष्य मे अनेक प्रकृतिक आपदाओ का सामाना करना पड़ेगा l
इसी दुष्प्रभाव से बचाने भिलाई की संस्था आर्टकॉम
पिछले छह वर्षो से निरंतर वृक्षारोपण के कार्य मे लगी
है l संस्था संचालक निशु पाण्डेय एक कलाकार होने के साथ साथ एक प्रकृति प्रेमी भी है जो अक्सर अपनी लेखन विधा व फोटोग्राफी के माध्यम से व वृक्षारोपण कर, अपने अभियान ” हर आँगन एक पेड़ ” लगाने
हेतु देश के हर नागरिक को प्रोत्साहित करते है l
संस्था आर्टकॉम ने अपने इस अभियान को आगे बढ़ाते हुये आज शांति नगर व्याम शाला के पास
पौधों का रोपण किया l इस अवसर पर व्याम शाला के संजय तिवारी, भरत सिंह,अमर सिंह, अभिषेक कुमार, पंकज स्वईन, प्रिंस कुमार, श्याम अग्रवाल बंकीम प्रसाद, मनीष सोनी राजा और सुरेंद्र वर्मा उपस्थित थे l
व्याम शाला के संजय तिवारी ने आर्टकॉम के इस अभियान ” हर आँगन एक पेड़ ” को समाज के लिये प्रेरणादायक बताया और आर्टकॉम से जुड़कर कार्य करने की बात कही, साथ ही आज लगाये पौधों की सुरक्षा के लिये व्याम शाला के सभी सदस्यों ने पौधों के लिये जाली लगाने व पौधों मे 3 वर्ष तक पानी डालकर उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया l
आज इस अवसर पर संस्था आर्टकॉम के सरदार करमजीत सिंह, संजय तिवारी, शारदा गुप्ता मदन सेन, हंसराज पटेल, बंटी नाहर, संतोष जायसवाल, विजय गुप्ता, श्रीनिवास मिश्रा,श्री राम, नील कमल सोनी, रविंद्र कुमार देवांगन, भास्कर तिवारी, संचिता तिवारी एवं निशु पाण्डेय उपस्थित थे l

 

You may have missed