विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को बीज एवं आदान सामग्री वितरण’
खरीफ वर्ष 2024 के प्रारंभ के साथ ही कृषि विभाग, जिला कोरिया द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बीज एवं अन्य कृषि आदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन अंतर्गत डायरेक्ट सीडिंग धान प्रदर्शन हेतु धान बीज, मक्का एवं रागी बीज का वितरण विभिन्न ग्रामों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष किया जा रहा है।
उप संचालक कृषि जिला-कोरिया ने जानकारी दी है कि गत 28 जून को वर्षा आधारित क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत छिंदिया में कृषकों को मक्का बीज एवं अन्य आदान सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी एवं पंचायत प्रतिनिधि के समक्ष आदान सामग्री वितरण किया गया है। साथ ही खरीफ मौसम में खेती से जुड़ी योजनाओं एवं समसामयिक विषयों की जानकारियों को कृषकों तक पहुंचाने के उदेश्य से जिले के प्रत्येक ग्राम में कृषक चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इन कृषक चौपालों में क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा कृषकों को कृषि से जुड़ी नवीन तकनीकी ज्ञान, विभिन्न कृषक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी, फसल उत्पादन से जुडी समस्याओं का निराकरण तथा कृषि में नवाचार अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन कृषक चौपालों में किसान बड़ी संख्या में उपस्थित हो रहे हैं। कोरिया जिले के उग्यांव, अंगा, उधैनी. जमगहना, गिरिजापुर, भाड़ी, बरदिया, सुरमी, खुटरापारा, परचा, बस्ती आदि ग्रामों में कृषक चौपाल का आयोजन किया