November 22, 2024

लोकसभा सत्र : नीट और अग्निपथ जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष

24 जुलाई से प्रारंभ हुए संसद सत्र मे दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार से शुरू हो रहे लोकसभा सत्र में फिर सत्ता और विपक्ष मे टकराव के आसार हैं…. केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, नीट और अग्निपथ जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगा… विपक्ष ने जहां सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग मामले में संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है, वहीं सरकार ने साफ कर दिया है कि वह विपक्ष की नीट में अनियमितता मामले में पहले चर्चा कराने की मांग स्वीकार नहीं करेगी…. इंडिया गठबंधन दलों की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आवास पर हुई पिछली बैठक मे सरकार को घेरने की रणनीति बन चुकी थी… विपक्ष उसी पर अमल करते हुए… सरकार से दो दो हाथ करेगा…. संसद के दोनों सदनों में विपक्ष राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का संकट है…. वर्तमान सत्र में अब महज तीन कार्यदिवस शेष बचे हैं… विपक्ष प्रस्ताव पर चर्चा से पहले नीट मामले में चर्चा पर अड़ा हुआ है… सरकार का कहना है कि धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा से पहले किसी तरह की चर्चा की परंपरा नहीं है… वहीं पीएम मोदी को मंगलवार को लोकसभा और बुधवार को राज्यसभा में चर्चा का जवाब देना है।
—-

You may have missed