November 21, 2024

बहन के WhatsApp पर भाइयों को दिखी ऐसी चीज, उतार दिया मौत के घाट

मोतीहारी: बिहार के मोतीहारी में सिगरहिया गांव के सूफियाना खातून हत्याकांड को लेकर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सूफियाना की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके सगे भाई ने की थी. अपराधी भाई ने वारदात को कबूल कर लिया है. उन्होंने कहा कि गांव के ही कुछ युवकों के साथ उसकी बहन का अफेयर चल रहा था. उसने बहन को खूब समझाने का प्रयास किया, किन्तु जब वह नहीं मानी तो अपने फूफेरे भाई के साथ मिलकर उसका किस्सा ही समाप्त कर दिया. पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. यह वारदात 7 जून 2024 का है. उस दिन पुलिस ने सिगरहिया गांव के सरेह से सूफियाना खातून का शव बरामद किया था.

पुलिस ने गांव के लोगों से शव का शिनाख्त किया एवं डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर मामले की तहकीकात आरम्भ कर दी. तहकीकात के चलते पुलिस ने घटना स्थल से कई बार खोजी कुत्ते को छोड़ा, मगर हर बार वह सूफियाना के घर के बाहर ही आकर रूक जाता था. इससे पुलिस को संदेह हुआ तथा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से मामले की तहकीकात आगे बढ़ाई. इसमें पूरा शक सूफियाना के भाई रिजवान पर आ गया. फिर पुलिस ने रिजवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो रिजवान ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, किन्तु पुलिस ने थोड़ी सी सख्ती की तो उसने ना सिर्फ वारदात को कबूल लिया, बल्कि अपने साथी फूफेरे भाई आजाद का भी नाम बता दिया. फिर पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

रिजवान ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी बहन सूफियाना गांव के ही कुछ युवकों से अफेयर चल रहा था. इसके कारण परिवार की बदनामी हो रही थी. कहा कि उसकी बहन ऐसे ही लड़कों के वाट्सऐप ग्रुप में थी. उसके मोबाइल में कई आपत्तिजनक वाट्सऐप चैट भी मिले. तत्पश्चात, उसने बहन को खूब समझाया भी, मगर वह नहीं मानी. अंत में उसने बहन की हत्या योजना बनाई तथा इसमें अपने फुफेरे भाई आजाद को सम्मिलित कर लिया. फुल प्रूफ योजना तैयार होने के पश्चात् 7 जून 2024 की रात में बहन से बहन को घर से दूर बुलाया एवं 25 बार चाकू से गोद कर उसका क़त्ल कर दिया. यहीं नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपने कपड़े बाग में छिपाकर घर आया तथा स्वयं ही बहन को ढूंढने का नाटक भी किया. उसने पुलिस को बताया कि यह वारदात उसने लोक लाज बचाने के लिए किया है. पुलिस ने अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.