October 5, 2024

दुर्ग ग्रामीण विधायक  ललित चंद्राकर जी के अनुशंसा से शासकीय स्कूलों में नियुक्त किए गए विधायक प्रतिनिधी व शाला विकाश समिति अध्यक्ष* …

 

 

दुर्ग ग्रामीण विधायक माननीय  ललित चंद्राकर जी के अनुसंसा से दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 63 के सभी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाल व शासकीय प्राथमिक शाला में शाला विकास समिति अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि प्रेषित कर अनुशंसा किया गया है सभी प्रतिनिधि आज विधायक निवास पर मुलाकत किए सभी का विधायक महोदय द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन किया सभी नामनित प्रतिनिधी को हार्दिक शुभकामनाएं व अनंत बधाई निश्चित रूप से आप अपने अपने कार्यक्षेत्रों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे।
*विद्यालीन संबंधित कार्यों में विधायक प्रतिनिधी व शाला विकास समिति अध्यक्ष के रूप में के रूप में जाना जायेगा*
*नाम की सूची निम्न अनुसार है*..
शा. प्राथमिक शाला रिसाली अध्यक्ष  खिलेश कुमार विधायक प्रतिनिधी  रमेश कुमार यादव
शा. प्राथमिक शाला जोरातराई अध्यक्ष  खुलेश्वरी देवांगण प्रितनिधि  अशोक कुमार सिंह शा.पूर्व मा. शाला जोरातराई अध्यक्ष  अनिता अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि  नीलकंठ साहू शा. प्रा.शाला . डुंडेरा अध्यक्ष श्रीमति लक्ष्मी साहू विधायक प्रतिनिधी विनोद कुमार साहू शा. पू. मा. शाला डुंडेरा अध्यक्ष  उदराज साहू विधायक प्रतिनिधि ओंकार साहू, शा. प्राथ. शाला रुआबांधा (कांजी हाउस) अध्यक्ष श्रीमति करुणा साहू, विधायक प्रतिनिधि  सुनील जैन, शा. प्राथ. शाला रुआबांधा (भाटापारा) अध्यक्ष श्री हीरालाल सिन्हा, विधायक प्रतिनिधी श्री पुनीत यादव, शा. पू. मा. शाला नेवई बस्ती अध्यक्ष श्री रानू धनकर, विधायक प्रतिनिधी श्री प्रेमलाल धनकर, शा. प्राथ. शाला नेवई भाटा अध्यक्ष श्री गौकरण मांडले , विधायक प्रतिनिधी श्रीमति रेवती ठाकुर, शा. पू. मा. शाला महुवारी मरोदा अध्यक्ष श्री रामप्रकाश यादव विधायक प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र साहू, शा. पू. मा. शाला पुरैना अध्यक्ष श्रीमती द्रौपति यादव, विधायक प्रतिनिधी श्री सुरेश, शा. पू. मा. शाला पुरैना (स्टोरपारा) श्रीमती रूपा सोनी, विधायक प्रतिनिधी श्री नंद किशोर झुरा, शा. प्राथ. शाला मरोदा टैंक अध्यक्ष श्री गेंदलाल जंघेल , विधायक प्रतिनिधि श्री कमलेश्वर देवांगन, शा. पू. मा.शाला मरोदा टैंक अध्यक्ष श्री मुकेश यादव, विधायक प्रतिनिधि  एम . मलयाद्री, शा. प्राथ .शाला स्टेशन मरोदा क्र 01 अध्यक्ष डहरूराम जांगड़े, विधायक प्रतिनिधी श्री रविदास मानिकपुरी , शा. प्राथ . शाला स्टेशन मरोदा क्र.02 अध्यक्ष श्री जीवनलाल साहू ,विधायक प्रतिनिधि  अंबरलाल श्रीवास्तव, शा. पु. मा . शाला स्टेशन मरोदा अध्यक्ष  रंजन सिन्हा, विधायक प्रतिनिधी  शनि साहू को नियुक्त किया गया है
*इस अवसर पर प्रमुख रूप से*
मंडल अध्यक्ष  शैलेन्द्र शेंडे जी महामंत्री राजू जंघेंल जी द्शरथ साहू जी पार्षद सविता धवस जी पार्षद हरिश नायकजी डी साई जी
युवामोर्चा उपाध्यक्ष श्री सुभम वर्मा व बड़ी संख्या में रिसाली मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे