प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिन के रूस दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिन के रूस दौरे पर जा रहे हैं… ेवे वहां 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे…. दोनों देशों के बीच साल 2000 में वार्षिक सम्मेलन की शुरुआत हुई थी… ये पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन जंग के बाद रुस का दौरा करेंगे… इससे पहले वे 2019 में रूस गए थे… वहीं, मोदी और व्लादिमिर पुतिन की आखिरी मुलाकात उज्बेकिस्तान की राजधानी समरकंद में एससीओ समिट के दौरान हुई थी… पुतिन 2023 में भारत में हुए जी-20 सम्मेलन के लिए नहीं आए थे… मोदी का ये रूस दौरा उस वक्त हो रहा है जब अमेरिका में नाटो समिट शुरू हो रहा है… हालांकि विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर सफाई दी है कि मोदी के रूस दौरे का नाटो समिट से कोई मतलब नहीं है… दरअसल, यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद से रूस यूरोप में अलग-थलग पड़ गया… इस बीच उसे चीन और भारत का साथ मिला है।