October 5, 2024

गाड़ी की टंकी भरवाने से पहले चेक कर लें रेट, इन शहरों में बदला पेट्रोल-डीजल का भाव

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस क्रम में आज यानी गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल का भाव 82 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में हुए इस बदलाव का सीधा असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के भाव में होने वाले हर बदलाव का असर पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर पड़ता है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय घटनाएं भी तेल की कीमतों को प्रभावित करती हैं.

वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार बिहार, असम और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में जहां पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़े हैं, वहीं हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और केरल समेत कुछ राज्यों में तेल के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर आपके अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के भाव कितने बदले हैं.

दिल्ली-मुंबई समेत देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

-दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये लीटर और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर

-मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर

-कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर

-चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर

नोएडा-गुरुग्राम समेत अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर

-जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर

-पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर

-नोएडा में पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर

-गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर

-बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर

-चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर

-लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर

-गोवा में पेट्रोल 96.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.22 रुपये प्रति लीटर