दुनियाभर में कोरोना से अभी भी हर सप्ताह 1700 लोगों की मौत, WHO ने दी चेतावनी
भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मचा चुका कोरोना वायरस क्या अब कल की बात हो गई है? क्या कोरोना वायरस खत्म हो चुका है और फिर दोबारा लौट कर आएगा या नहीं? न जाने ऐसे कितने सवाल हम सबके जेहन में चलते रहते हैं. इन सभी सवालों के पीछे लोगों को मन में कोरोना को लेकर बैठा डर है. क्योंकि महामारी के दौरान हम सबने कोरोना का ऐसा आतंक देखा कि रूह भी कांप उठी. अस्पतालों मरीजों की बेकद्री, लाशों के अंबार और शमशानों में वेटिंग…ये खतरनाक दृश्य आज भी जनमानस के दिमाम के हटाए नहीं हटते. लेकिन क्या आपको खबर है कि कोरोना वायरस अभी भी सैकड़ों लोगों की जान ले रहा है. ये हम नहीं बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ कह रहा है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार कोरोना वायरस से दुनियाभर में अभी भी हर सप्ताह करीम 1700 लोगों की जान जा रही है.
कोरोना वायरस के खतरे की वजह से डब्ल्यूएचओ ने जोखिम वाली आबादी से कोरोना वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्येयियस ने कोरोना वैक्सीन कवरेज में गिरावट का संकेत दिया है. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्राप्त डेटा के अनुसार हेल्थ वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के बीच कोरोना वैक्सीनेशन में गिरावट आई है. इसलिए डब्ल्यूएचओ चाहता है कि हाई रिस्क कैटेगिरी वाले लोगों को कोविड वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए.