October 6, 2024

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस पर इकाई तिल्दा द्वारा तिल्दा क्षेत्र के।प्रतिभावान विद्यार्थी का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुरु किया गया जिसमें मुख्य अतिथि समाज सेवक श्री गोपाल वर्मा जी विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति लेमिक्षा गुरु डहरिया जी मुख्या वक्ता प्रांत SFD प्रमुख श्री इंदवीर शुक्ला जी रहे, मुख्य अतिथि श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का मंत्र ज्ञान इसीलिए एकता छात्र एक राष्ट्र में कार्य करना है जब 1947 में जब से विद्यार्थी परिषद का स्थापना हुआ तब से लेकर विद्यार्थी परिषद भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों के साथ राष्ट्रगीत में कार्य करते आ रही है और छात्र छात्रों की समस्याओं का समाधान के लिए तत्पर रहती है छात्र संगठन होने के लिए गौरव की बातें छात्र संगठन और ऐसा छात्र संगठन जो विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन और वह राष्ट्रवादी छात्र संगठन देखने को मिलता है कि कोई संगठन अपने 75 वर्ष जिसमें छात्र संगठन जैसे अमृत महोत्सव के रूप में देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होता है जिसमें पूरे देश भर के छात्र प्रतिनिधि राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे। विशिष्ट अतिथि लेमीक्षा गुरु दरिया ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतिवर्ष इसी तरह प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान व अन्य कार्यक्रम बहुत बड़े मात्रा में आयोजित करती है और छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती है आज प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं कि आगे भी इसी तरह अपने नाम अपने माता-पिता का नाम अपने समाज अपने क्षेत्र और अपने देश का नाम रोशन करते रहे। मुख्य वक्ता श्री इंद्रवीर शुक्ला ने कहा अभाविप ने अपने 75 वर्षों के स्वर्णिम यात्रा में राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के अभियान में ‘राज नहीं, समाज को बदलना है’ की संकल्पना के साथ अपना दृष्टिकोण स्पष्ट किया है। वो विद्यार्थी परिषद ही है जो कश्मीर में धारा 370 को हटाने के लिए आवाज़ उठाई दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर राष्ट्रहित समाज हित छात्र हित के लिए विश्व का एक मात्र संगठन है। बलौदाबाजार विभाग के *विभाग संयोजक श्री राधेश्याम साहू* ने *प्रियंक सोनी* के सहयोगिता में तिल्दा इकाई नवीन नगर कार्यकारणी की घोषणा की जिसमें *नगर उपाध्यक्ष* *ऋषभ अग्रवाल* , नगर मंत्री पायल यादव *नगर सहमंत्री* अनुराधा गिरी, *ललित साहू,* काजल वर्मा, *भगवती* *निषाद* , क्रीडा प्रमुख परमेश्वरी निषाद, महाविद्यालय प्रमुख डोली यादव, एसएफडी प्रमुख चित्ररेखा यादव, R k m प्रमुख राधा देवांगन, मीडिया प्रभारी *प्रथम ताम्रकर ,* *कार्यालय मंत्री* *इंद्राणी सेन,* *नगर कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु सेन, विवेक , अनुपम गिरी, धवल निर्मलकर, सिद्धार्थ पांडा, ऋषभ, चंद्रशेखर निषाद ,शिवम चौबे भूषण वर्मा ,कान्हा वैष्णव टिकेंद्र वर्मा ।*