November 24, 2024

नेशनल लोक अदालत का व्यवहार न्यायालय नारायणपुर में आयोजन*

व्यवहार न्यायालय नारायणपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। श्रीमान हरेंद्र सिंह नाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा भारत माता की मूर्ति पर द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया और नेशनल लोक अदालत में उपस्थित पक्षकारों को आपस में राजी नामा कर मामला समाप्त करने का प्रयास करें रिटेनर अधिवक्ता श्री चंद्र प्रकाश कश्यप के द्वारा ना कोई जीता ना कोई हारा नेशनल लोक अदालत का है यह नारा और नेशनल लोक अदालत में आपस में राजीनामा होने पर न्याय शुल्क वापस किया जाता है और नेशनल लोक अदालत में पारीत आदेश निर्णय एवं डिग्री के समान महत्व रखते हैं के संबंध में विधिक जानकारी दिया गया अधिवक्ता श्री जे. एस. राठौर जे. के. शुक्ला सुश्री क्षमा साहू अजय देवांगन एवं न्यायिक कर्मचारी गण उपस्थित रहे नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के 498 प्रकरण अपराधिक प्रकरण की संख्या 73 घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत तीन प्रकरण पराक्रम में लिखित अधिनियम की धारा 138 का परिवार दो प्रकरण जिसमें से 7 अपराधिक प्रकरण एक घरेलू हिंसा अधिनियम परिवार की धारा 138 के दो प्रकरण नेशनल लोक अदालत में निपटारा किया गया परिवाद में रकम 241 190 रुपया वसूली की गई ट्रैफिक मामले में 12 प्रकरण निपटाए 4200 वसूली एवं समरी ट्रायल में नगद 20000 की नेशनल लोक अदालत में वसूली की गई।

You may have missed