November 23, 2024

शीर्षक- गौ वंश को लेकर कठोर कानून बनाने पर यादव समाज में दौड़ी ख़ुशी की लहर !

 

 

– यादव महासभा ने लिया निर्णय मुख्यमत्री व उपमुख्यमत्री का किया जायेगा अभिनन्दन- जय प्रकाश यादव

भिलाई – अखिल भारतीय यदुवंशम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ट भाजपा नेता जय प्रकाश यादव ने कहा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर गृह विभाग द्वारा गौवंश व दुधारु पशुओं के अनाधिकृत परिवहन (तस्करी), वध व मांस की बिक्री आदि घटनाओं की रोकथाम तथा संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में आदेश जारी किया गया है।जो कि एक बड़ा ही जनहितकारी पहल है क्योकि आये दिन सडको पर आवारा पशुओ की वजह से गंभीर दुर्घटनाये घटती रहती है जिस पर समाज की बहुप्रतीक्षित मांग पर राज्य सरकार द्वारा लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है ! द्वितीय यह कि पशुओ की तस्करी लगातार पिछले कई वर्षो से जारी है जिस पर लगाम नहीं लग पा रही थी और उसका दुष्परिणाम निर्बोध पशुओ को झेलना पड रहा था इसके अलावा अवैध रूप से मॉस की बिक्री भी धड़ल्ले से की जाती है खासकर गौ माता को लेकर आये दिन खबरे सुनने को मिलती थी कि अवैध परिवहन के साथ साथ गौ हत्या भी की जाती थी जिसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी के साथ तमाम मंत्रिमंडल के सदस्यों को यादव महासभा की ओर से साधुवाद देते हुए धन्यवाद देते है !

जय प्रकाश यादव ने कहा कि साय सरकार गौवंश के अवैध परिवहन पर सख्ती से निपट रही है। सरकार ने सजा और जुर्माने का प्रावधान करके यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी इस कानून का उल्लंघन न कर सके। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा पालनहारी विष्णुदेव सरकार में छत्तीसगढ़ में अब गौ तस्करी संभव नहीं और इसके लिए प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी तय की है। यह सिद्ध करना कि तस्करी नहीं हो रही है, अभियुक्त की जिम्मेदारी होगी । अपराध को संज्ञेय और गैर-जमानती बनाया गया है।

आगे जानकारी देते हुए जय प्रकाश यादव ने कहा कि सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना गौवंश का परिवहन नहीं किया जा सकेगा। परिवहन के दौरान वाहन में फ्लेक्स आदि लगाना होगा। तस्करी करने पर वाहन राजसात किया जाएगा और वाहन मालिक पर भी कार्यवाही होगी। इससे अर्जित संपत्ति को चिन्हित कर कुर्क किया जाएगा। राजपत्रित अधिकारी को उक्त घटनाओं की रोकथाम और पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। पुलिस के अधिकारी शिथिल या संलिप्त होने पर उन पर कठोर कार्यवाही होगी। आम सूचना एकत्रित करना, जिले के सभी प्रकारों का अध्ययन करना और सभी आरोपियों की पुनः समीक्षा व सतत निगरानी आवश्यक होगी।

आगे श्री यादव ने कहा कि यदि नियम विरुद्ध परिवहन होना पाया जाता है तो जहां से परिवहन शुरू हुआ और जहां वाहन जब्त किया गया है, उस बीच के समस्त पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारियों के सर्विस बुक में नकारात्मक टीप अंकित की जाएगी और पांच से अधिक बार नकारात्मक टीप अंकित होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। यदि किसी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी की गौवंश के वध तथा गौवंश व दुधारू पशुओं की तस्करी (अवैध परिवहन) की कार्यवाही में किसी प्रकार की शिथिलता व संलिप्तता पायी जाती है, तो उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक और विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

जय प्रकाश यादव ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार चल रही है और सायजी ने अपने नाम के अनुरूप सांय –सांय ठोस निर्णय लेकर यह साबित कर दिया है कि जनहित में कितने भी कड़े निर्णय लेने पड़े पीछे नही हटेंगे ! खासकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्माजी को भी यादव महासभा धन्यवाद देती है कि उन्होंने गौ माता के अवैध परिवहन पर सात साल की सजा और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है इससे निश्चित रूप से उक्त कृत्य पर लगाम लगेगी ! और आने वाले समय में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को जरुर मिलेंगे यादव महासभा मुख्यमंत्री जी और उप मुख्यमंत्री जी से मिलकर उनको धन्यवाद देगी साथ ही साथ आभार भी व्यक्त करेगी !

You may have missed