October 5, 2024

दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर मुठभेड़ जारी, 36 नक्सली ढेर

अबूझमाड़ में शुक्रवार को एक बार फिर बड़ी मुठभेड़ हुई है और इस मुठभेड़ में जवानों को फिर बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने माओवादियों को इतना बड़ा नुकसान पहुंचाया है कि ये आंकड़े ऐतिहासिक हो गए हैं। कल हुए मुठभेड़ के बाद भी नक्सलियों का आतंक खत्म नहीं हुआ है। एक बार फिर शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है ​कि रुक रुककर मुठभेड़ हो रही है। जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ जारी है। जिसमें दोनों की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही है। आपको बता दें कि कल हुए मुठभेड़ से माओवादी बौखलाए हुए हैं। अब लगातार जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में है। बता दें कि शुक्रवार को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक 36 नक्सलियों के शव बरामद होने की खबर सामने आई है। यह पहला मौका है कि इतनी बड़ी संख्या में माओवादी मारे गए है। इससे पहले कांकेर मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को ढेर किया गया था।