May 20, 2025

नेपाल में दिल दहला देने वाला हादसा

418

भारत के पड़ोसी देश नेपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है. नेपाल में बड़ा विमान हादसा हुआ है. इस हादसे के बाद हर तरफ अफरा तफरी का माहौल है. दरअसल त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेकऑफ के बाद एक प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे के बाद विमान से उठा धुआं काफी दूर तक दिखाई दे रहा था. इस धुएं से ही हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है. हादसे की वजह क्या है इसको लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि नेपाल में विमान हादसा नई बात नहीं है. बरसात के दिनों में यहां हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं. लेकिन यात्री विमान से जुड़ा ये हादसा बड़ा बताया जा रहा है.

शौर्य एयरलाइंस का विमान हुआ हादसे का शिकार
मिली जानकारी के मुताबिक काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक प्लेन टेकऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया. ये प्लेन शौर्य एयरलाइंस का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पोखरा जाने वाले इस विमान में कुल 19 लोग सवार थे. इसमें क्रू मेंबर भी शामिल थे. दुर्घटना का वक्त सुबह 11 बजे के आस-पास बताया जा रहा है.