पदोन्नति संशोधन प्रभावित शिक्षक अपने लंबित वेतन हेतु डीईओ कोंडागांव से मिले-*
कोंडागांव जिले में 2022 सहायक शिक्षक से शिक्षक पद पर पदोन्नति उपरांत संशोधन करवाने वाले शिक्षकों की परेशानी खतम होने का नाम ही नही ले रही है। जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र क्रमांक एफ 2-96/2022/20-दो (तीन) नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 19-06-2024. इस पत्र में शिक्षकों की संशोधित पदस्थापना में कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक का परीक्षण एवं सत्यापन करने के पश्चात लंबित वेतन जारी करने का निर्देश है।इस पत्र के संबंध में विकासखंड कोंडागांव,जिला- कोंडागांव के संशोधित प्रभावित शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव आदित्य चांडक से मुलाकात किया एवं इस पत्र के बारे में चर्चा कर अपनी लंबित वेतन के कारण होने वाली मानसिक-आर्थिक नुकसान व परेशानियों से अवगत कराया तथा शिक्षकों द्वारा डीईओ कोंडागांव से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द संशोधित शिक्षकों का लंबित चार माह सितंबर 2023 से दिसंबर 2023 का वेतन भुगतान करवाने की कृपा करें। इस संबंध में डीईओ द्वारा शिक्षकों को आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा सकारात्मक प्रयास किया जाएगा तथा संचालक लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर को वेतन संबंधी जारी पत्र के संबंध में संज्ञान में लेने हेतु डीईओ कार्यालय कोंडागांव द्वारा पत्र के माध्यम से मार्गदर्शन लेने की बात कही।