November 22, 2024

सीईओ और प्रधान संपादक (भारत 24 समाचार चैनल) के मुख्यआतिथ्य मे छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित महिंद्रा रिसोर्ट में अनुष्का सोन बनी पहली *मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़*

 

दुर्ग स्थित महिंद्रा रिसोर्ट में पहली बार मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता का आयोजन 25 जुलाई 2024 को शाम 4 बजे किया गया यह वही प्रतियोगिता है जिसमें सुष्मिता सेन, लारा दत्ता, उर्वशी रौतेला, हरनाज संधू आदि भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं। *इसमें मिस एशिया पेसिफिक 2024 सोफिया सिंह* जज थी । *मिस इंडिया क्लासिक 2024 की स्टेट डायरेक्टर श्रीमती गीत सोन* ने बताया कि डायरेक्टर निखिल आनंद सर के मार्गदर्शन में ग्लैमानंद के बैनर तले आयोजित मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से कुल 13 प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमे तीन राउंड हुए फाइनल राउंड में चार प्रतिभागी शामिल हुए अनुष्का सोन,वाची पारख,श्रुती झा,पल्लवी शर्मा जिसमे अनुष्का सोन मिस छत्तीसगढ़ और वाची पारख फर्स्ट रनर अप रहीं फाइनलिस्ट को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने और फिर वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा विजेता को महिंद्रा रिसोर्ट में डॉ जगदीश चंद्र जी ने ताज पहनाया और सभी विजेताओं और एकर को 11 हज़ार रुपये का इनाम दिया

You may have missed