May 3, 2025

“मोर संगवारी योजना” का विस्तार आज

903

रायपुर,

“मोर संगवारी योजना” का विस्तार आज

चार नवगठित नगर पालिका में होगा योजना का विस्तार,

मंदिर हसौद, बाकी मोगरा, लोरमी और पंडरिया नव गठित नगर पालिका में शुरू होगी योजना,

उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव करेंगे योजना का शुभारंभ,

“मोर संगवारी अपॉइंटमेंट” ऐप भी किया जाएगा लॉन्च,

ऐप से तत्काल अपॉइंटमेंट के लिए आवश्यक दस्तावेजो की मिल पाएगी जानकारी,

योजना के माध्यम से 27 तरह के सुविधा बिना कार्यालय जाए नागरिकों हो होंगे उपलब्ध,

14 नगर निगम, 44 नगर पालिकाओं और 2 नगर पंचायत में योजना हैं संचालित,

टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करके नागरिक ले सकते हैं योजना का लाभ।