150 उद्योगों में आज से तालाबंदी…
छत्तीसगढ़ में स्पंज आयरन एसोसिएशन द्वारा बैठक की गई जिसमें एसोसिएशन के तमाम बड़े उद्योगपति मौजूद रहे बैठक में आज रात 12 बजे से सभी उद्योग बंद किए जाएंगे, बढ़ते बिजली के रेट को लेकर लगातार घाटे में चल रही है स्पंज आयरन उद्योग ने यह निर्णय लिया ताकि इस घाटे से बचा जा सके इस बैठक में हमारे संवाददाता ने एसोसिएशन के अध्यक्ष से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि आज रात 12 बजे से सभी उद्योग बंद किए जाएंगे जिसमें लगभग 150 की संख्या में उद्योग बंद होंगे ऐसे में अन्य उत्पादक प्रदेशों के मुकाबले छत्तीसगढ़ की बिजली काफी महंगी मिल रही है और उद्योग बंद होने से लगभग 5 लाख घर भी प्रभावित होंगे अध्यक्ष का कहना है कि यह मुख्यमंत्री से उम्मीद करते हैं कि इस पर जल्द से जल्द निर्णय ताकि जो उद्योग घाटे में जा रहे हैं उसे बचाया जा सके…..