छत्तीसगढ़ के 6 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारियों पर खतरा.. बंद न हो राशन मिलना.. करें तुरंत यह काम..!
छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड के नवीनीकरण का काम चल रहा है। इसकी तारीख खत्म हो गई थी। इसके बाद खाद्य विभाग ने इसे बढ़ा दिया है। प्रदेश में राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए अभी भी 6 लाख से ज्यादा राशन कार्ड बाकी है।
ऐसे में ये राशन कार्ड अपडेट नहीं कराए जाते हैं तो इन कार्डधारी परिवारों को राशन मिलना बंद हो सकता है। इस लापरवाही से कार्डधारी गरीब परिवार के लोगों पर उनके हिस्से के राशन न मिलने का खतरा भी मंडरा रहा है।
बता दें कि प्रदेश में नई बीजेपी सरकार बनने के बाद बीपीएल, एपीएल और अन्य कैटेगरी के राशन कार्डों को अपडेट (कराने और नवीनीकरण की शुरुआत की गई थी। इसकी शुरुआत करने पर छत्तीसगढ़ में जमकर सियासत हुई थी। इसी के बीच प्रदेश में राशन कार्ड के नवीनीकरण का काम जारी रहा।