शिविर में पहुंचे नागरिकों की समस्या का हुआ निवारण
नगर पालिक निगम रिसाली में चल रहे जनसमस्या निवारण शिविर के चौथे दिन 130 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया। शिविर स्थल पर दो लोगों का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर मृतक के परिजनों को सौंपा गया। वहीं शासन की योजना का लाभ दिलाने हितग्राहियों को जानकारी दी गई।
आयुक्त मोनिका वर्मा के मार्ग दर्शन में चल रहे शिविर में पहुंची मृतक माया राम यादव और एल आदि नारायण का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर दिया गया। वहीं आधार अपडेट कराने पहुंचे दो गंभीर मरीजों का प्राथमिकता के साथ आधार अपडेट कराया गया। इसके अलावा शिविर में मनीषा यादव की गोद भराई भी की गई। शिविर में कुल 40344 रूपए राजस्व वसूली भी की गई। शिविर में आयुक्त मोनिका वर्मा, पार्षद विधि यादव, ईश्वरी साहू, सरिता देवांगन, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि के रूप में मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेण्डे, महामंत्री राजू जंघेल व निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
अतिक्रमण के 2 शिकायत
टंकी मरोदा क्षेत्र में आयोजित शिविर में अतिक्रमण हटाने शिकायत नागरिकों ने की है। शिकायत की जांच की जा रही है। वहीं निर्माण संबंधी शिकायत आई है।
आज शिविर रिसाली में
गुरूवार को जनसमस्या निवारण शिविर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिसाली में लगाया जाएगा। इस शिविर में वार्ड-25 आशीष नगर पश्चिम रिसाली, वार्ड-26 अवधपुरी, वार्ड-29 लक्ष्मी नगर, वार्ड-30 इस्पात नगर एवं वार्ड-31 शहीद किरण देशमुख रिसाली बस्ती के नागरिक समस्या मूलक आवेदन कर सकते है।