September 19, 2024

जूही सेलून व स्पॉ का शुभारंभ कुसुम अग्रवाल के हाथों संपन्न हुआ

– इस स्पॉ व सेलून में महिलाओं के लिए नेल आर्ट व केंडल बॉडी मसाज की विशेष सुविधा उपलब्ध
– डिस्काउंट ऑफर की बहार

दुर्ग। स्थानीय स्टेशन रोड संतराबाड़ी नियर तरूण टाकीज अपोजिट तनिश शो रूम के सामने आज जूही सेलून एण्ड स्पॉ की ग्राण्ड ओपनिंग संपन्न हुई। इस स्पॉ एण्ड सेलून का उद्घाटन जूही व्यास जो कि स्फाटवेयर इंजिनियर है जो पिछले 20 वर्षों से डयूटी इंडस्ट्रीज में काम कर रही है। आज इसका उद्घाटन उनकी माताजी कुसुम अग्रवाल के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में महिलाएं यहां मौजूद थी। सभी ने इस जूही सेलून एण्ड स्पॉ को काफी सराहा।

हमारे इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए ब्यूटिशन जूही व्यास ने आगे बताया कि दुर्ग में वे 11 वर्षों से रंगोली बैंगल्स के सामने अपने सेलून का संचालन करते आ रही है। वहां 500 स्कावयर फिट में मेरा यह सेलून संचालित था, लेकिन ग्राहकों के प्यार व आर्शीवाद से आज 1500 स्कावयर फीट में आज हमारे नए प्रतिष्ठाान की शुरूआत हमने कर दी गई है। मुझे मिसेस इंडिया का खिताब भी मेरे द्वारा जीता जा चुका है। अमेरिका में भारत का प्रतिनिधत्व करने वाली जूही व्यास वो महिला है जिन्हें विशेष ग्लोब पीपुल च्वाईस का द्वितीय स्थान मिला था। पहली भारतीय महिला मुझे बनाया गया था।

जूही मैडम ने आगे बताया कि हमारे इस नए प्रतिष्ठान में 01 अगस्त से महिला ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह सेलून व स्पॉ में सिर्फ व सिर्फ महिलाओं को सारी सुविधाएं प्रदान की जायेगी। एक्सपर्ट स्टाफ जो कि पिछले 11 वर्षों से मेरे साथ जुड़ा हुआ है। वह अपनी सेवाएं देंगे।

एक बार में मेरे इस सेलून में 20 से 25 ग्राहको को सेवा दी जा सकती है। नई नवेली दुल्हन के साज सज्जा की विशेष सुविधा हमारे यहां उपलब्ध है। सबसे खासियत व नई चीज हमारे यहां नई सर्विस के तहत नेल आर्ट व केन्डल बॉडी मसाज की सुविधा के साथ साथ हेयर, मेकअप एवं ब्यूटी हम महिलाओं को अपने इस सेलून व स्पॉ में पूरी सुविधा देंगे। हमारा संस्थान प्रतिदिन सुबह 10.30 से रात 08.00 बजे तक खुला रहेंगा। 14 ट्रेड स्टाफ सभी महिला ग्राहको को अपनी सुविधा उपलबध करायेगा।

दुर्ग भिलाई की महिलाओं से मैं अपील करती हूं कि इस नए सेलून व स्पॉ में सभी लग्जरी सुविधा उपलबध है। उसका वह लाभ ले। इंस्टाग्राम के 30 हजार स अधिक फ्लोवर जूही व्यास मैडम के है। आज बड़ी संख्या में छग के व देश के कोने कोने से ब्यूटी इण्ड्रस्टीज से जुड़े एवं तमाम महिलाओं ने जूही व्यास को नए प्रतिष्ठान की बधाई दी।