सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट में सुरक्षा रैली का आयोजन
सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट में सुरक्षा रैली का आयोजन
सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट में सुरक्षित कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देने हेतु दिनांक 30 जुलाई 2024 को सुरक्षा रैली का सफल आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (सेल रिफ्रेक्टी यूनिट) श्री विकास शुक्ल ने सुबह 11 बजे सुरक्षा रैली को संयंत्र के मुख्य द्वार से झंडा दिखाकर रवाना किया। यह रैली संयंत्र के मुख्य द्वार से शुरू होकर विभिन्न विभागों से होते हुए वर्क्स बिल्डिंग में समाप्त हुई।
मुख्य महाप्रबंधक (सेल रिफ्रेक्टी यूनिट) श्री विकास शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस रैली का उद्देश्य संयंत्र में कार्य कर रहे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों को सुरक्षित कार्यशैली के प्रति जागरूक करना है और निर्धारित एचओपी का पालन करते हुए सेफ्टी इक्विपमेंट जैसे हेलमेट, जूते, दस्ताने, चश्में आदि का उपयोग सही तरीके से करना है। सभी सुरक्षा मानकों का पालन से ही संयंत्र में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने इस पहल के लिए महाप्रबंधक (एचआर-सेल रिफ्रेक्टी यूनिट) श्री होमन कुमार साहू को बधाई दी एवं कहा कि इस तरह के आयोजन नियमित अंतराल पर किए जाने चाहिए, ताकि सभी श्रमिकों को सुरक्षा का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
रैली का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (सेल रिफ्रेक्टी यूनिट) श्री विकास शुक्ल के मार्गदर्शन में, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री होमन कुमार साहू के कुशल नेतृत्व में एवं महाप्रबंधक प्रभारी (संकर्म) श्री मनोज जैन एवं सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री मधुसुधन राव के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस सुरक्षा रैली में सहायक महाप्रबंधक (सेफ्टी/एनवायरमेंट) श्री मृणाल टेम्भरे एवं सहायक प्रबंधक (सेफ्टी) श्री अरुण तान्हाजी बारकुल, महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) श्री आर सी भोई, महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री एस के पलाडिया, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री संदीप श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) श्री आर डी दुबे, प्रबंधक (मेंटेनेंस) श्री शुभम किशोर मिश्रा, डॉ प्रियंका दास (क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी) सहित सुश्री जोजी मैथ्यू, श्री विजय सिंह ठाकुर, श्री अमितेष पुरोहित, श्री चन्दन सिंह, श्री डी एल राव, श्री कार्तिक हाजरा, श्री लोकेश परते, श्रीमती रामकली, श्रीमती प्रेमबाई तथा ठेका श्रमिकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।
—————-