नगर पालिका लोरमी के वार्ड क्रमांक 06, 07 और 12 के लिए जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित*
*नगर पालिका लोरमी के वार्ड क्रमांक 06, 07 और 12 के लिए जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित*
Xx संसदमुंगेली कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिले के सभी नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद लोरमी के वार्ड क्रमांक 06, 07 और 12 के नागरिकों के समस्याओं के निराकरण के लिए मानस मंच लोरमी में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत मंडल, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग का स्टाल लगाया गया है, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत किए ।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के अन्तर्गत स्थानीय रहवासियों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा विभिन्न आधारभूत सेवाओं से उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार आदि प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।