September 20, 2024

सर्विसेस जोन में शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

सर्विसेस जोन में शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
भिलाई इस्पात संयंत्र के सर्विसेस जोन के अंतर्गत आने वाले विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने हेतु कर्म एवं पाली शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सर्विसेस) श्री पी के सरकार उपस्थित थे।
समारोह में अप्रैल 2024 के लिए एमआरडी विभाग के श्री अप्पा राव, टी एडं डी विभाग के श्री जय कुमार व श्री गोविंद तथा मई 2024 के लिए आरएमडी के श्री आर एस साहू, टी एडं डी विभाग के श्री संदीप कुमार व श्री महेश गंगवानी को कर्म शिरोमणि पुरस्कार का प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं उनके जीवन साथी हेतु प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) श्री पी के सरकार ने पुरस्कृत कर्मिकों की सुरक्षित कार्य संस्कृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगे भी सभी विजेता इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे तथा अपने सहकर्मियों को श्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित करेंगे। यह पुरस्कार सुरक्षा एवं अनुशासन को ध्यान में रखते हुए उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी) श्री तुषार कांत, महाप्रबंधक प्रभारी (कांट्रेक्ट सेल-वर्क्स) श्री इंद्रजीत सेनगुप्ता, महाप्रबंधक (टी एंड डी) श्री मनोज प्रसाद, महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री आलोक माथुर, महाप्रबंधक (सर्विसेस) श्री एस. एन गजभिए, महाप्रबंधक (टी एंड डी) श्री आर के सिंह, महाप्रबंधक (टी एंड डी) श्री जितेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (आरएमडी) श्री रंजन भारती एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के अनुभाग प्रमुखों ने पुरस्कार विजेताओं की कार्यशैली एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी एवं भविष्य में सुरक्षा एवं टीमवर्क के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ अधिकारी (एचआर) डॉ उपेंद्र कुमार शर्मा ने किया एवं सहायक महाप्रबंधक (एचआर-सर्विसेज) श्रीमती जया रॉय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अफजल खान, सुश्री टिकेश्वरी, सुश्री प्रिया ठाकुर, श्रीमती सोमा रानी एवं श्री अंजोर सिंह तथा सर्विसेस जोन के सदस्यों ने विशेष योगदान दिया।
—————