November 23, 2024

साथी बाज़ार देश में पहला दुर्ग ज़िला में

CAIT अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला , प्रदेश मंत्री अशोक राठी प्रदेश उद्योग चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौबे इकाई , चेयरमैन पवन बडजात्या , अध्यक्ष प्रहलादरुंगटा, महामंत्री प्रकाश गोलछा , कोषाध्यक्ष हरीश श्री श्री माल , युवा अध्यक्ष रवि केवलतानी , महामंत्री आशीष खंडेलवाल , महिला अध्यक्ष पायल जैन , महामंत्री गुंजा पिंचा, एवं CAIT के महामंत्री महेश गणेशानी, कोषाध्यक्ष आशीष निमजे , युवा CAIT अध्यक्ष पीयूष देसलहरा द्वारा सयुक्त रूप से दुर्ग ज़िला के विभिन्न ट्रेड विक्रेताओं की बैठक ज़िला पंचायत भवन के सभागृह में शाम 3 बजे आयोजित किया गया था जिस्मे 80 विक्रेता उपस्थित थे । देश का पहला साथी बाज़ार के लिए रूवाबांधा में तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के पीछे बोरसी रोड पे बीज निगम की जगह फाइनल हो गई है ।
साथी बाज़ार के नेशनल कोर्डिनेटर श्री मनीष शाह का गुलदस्ते से स्वागत महामंत्री प्रकाश गोलछा ने किया और एवं प्रदेश में साथी बाज़ार के सीइओ श्री अनुराग लाल जी का स्वागत युवा महामंत्री आशीष खंडेलवाल ने किया । इसके बाद मंच उनको सौप दिया गया , मनीष शाह जी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित व्यापारियों को साथी बाज़ार की पूरी जानकारी दी । साथी बाज़ार क्या है ।
साथी बाजार में माडर्न रिटेल आउटलेट, फूड कोर्ट, एंटरटेनमेंट जोन, एग्रीमाल, कृषि सहायता केंद्र, माइक्रो फाइनेंस, इंश्योरेंस सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर, दराज बाजार, ब्यूटीपार्लर, टेली मेडिसिन सेंटर, जेनेरिक मेडिसिन सेंटर, संजीवनी केंद्र, डेयरी फेडरेशन, प्याज संग्रहण यूनिट, कोल्ड स्टोरेज (5000 मीट्रिक टन), मिनी थियेटर, स्थानीय उद्यम तथा अन्य उद्यम भी चैंबर आफ कामर्स के सहयोग से खोले जाएंगे।
गेम चेंबर होगी साथी परियोजना
CAIT अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी ने बताया कि योजना के अनुसार प्रत्येक जिले में जिला मुख्यालय के उपयुक्त स्थल पर साथी बाजार स्थापित किया जाएगा। केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से क्रियान्वित होने वाली ‘साथी परियोजना’ राज्य के कृषकों एवं उद्यमियों के लिए गेम चेंजरसाबित होगी।
उपस्थित व्यापारियों ने ओपन डिस्कशन के दौरान सवाल पूछे जिसका उत्तर नेशनल कोर्डिनेटर श्री मनीष शाह ने दिया ।
आज के इस बैठक में छत्तीसगढ़ चेंबर के प्रदेश मंत्री अशोक राठी , चेयरमेन पवन बडजात्या , महामंत्री प्रकाश गोलछा , युवा अध्यक्ष रवि केवलतानी , CAIT महामंत्री महेश गणेशानी , कोषाध्यक्ष आशीष निमजे , बहादुर अली थारानी , पूर्व प्रदेश मंत्री मेहंदी समनानी उपस्थित थे ।

You may have missed