November 23, 2024

सेल-बीएसपी के पीसीबी विघटन संयंत्र ने 100 टन पीसीबी तेल निपटान की उपलब्धि हासिल की

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के पुरेना, भिलाई स्थित पीसीबी विघटन संयंत्र ने 8 अगस्त, 2024 को 100 टन शुद्ध पीसीबी तेल का निपटान करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। यह उपलब्धि बीएसपी के पर्यावरण प्रबंधन विभाग द्वारा पॉलीक्लोरीनेटेड बाइफिनाइल्स (पीसीबी) के हानिकारक प्रभावों से पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा करने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है। निपटान प्रक्रिया को सुरक्षा और दक्षता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने वाले अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके पूर्ण किया जाता है। सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्री मनीष जैन और वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्री मोहित कुमार सहित पीसीबी प्लांट के विशेषज्ञों की टीम ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए अथक प्रयास किया है।
निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) श्री अनिर्बान दासगुप्ता और कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री तापस दासगुप्ता ने पीसीबी प्लांट टीम और पर्यावरण प्रबंधन विभाग को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्री संजय कुमार ने मुख्य महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष (पर्यावरण प्रबंधन) श्री दिब्येंदु लाल मोइत्रा को इस उपलब्धि को प्राप्त करने में सहायक, उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण बनाने के प्रति हमारे समर्पण का प्रमाण है। पीसीबी को खत्म करने और एक सस्टेनेबल भविष्य को बढ़ावा देने के अपने लक्ष्य की दिशा में हम ऐसे ही अपना काम करना जारी रखेंगे।
यह उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार (यूएनआईडीओ) श्री वाई पी रामदेव और सलाहकार (यूएनआईडीओ) श्री आर के अग्रवाल सहित मेसर्स रामकी की टीम ने इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन में अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन और समर्थन दिया है।
पीसीबी तेल विघटन संयंत्र एक अत्याधुनिक सुविधा है, जिसे संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूएनआईडीओ) और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) के सहायता से स्थापित किया गया है। इसके निर्माण हेतु जमीन, भवन, क्रेन, बिजली, पानी आदि जैसे बुनियादी ढांचे भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा प्रदान किये गए हैं। दिसंबर 2023 में चालू हुआ पीसीबी विघटन संयंत्र, अब बीएसपी द्वारा तीनों पालियों में संचालित किया जाता है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफ एंड सीसी) इस परियोजना का राष्ट्रीय निष्पादन भागीदार है। भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) इस परियोजना का प्रमुख लाभार्थी है।
पीसीबी प्लांट में डी-क्लोरीनेशन प्रक्रिया, उच्च स्तर और निम्न स्तर पीसीबी दूषित खनिज तेल से क्लोरीन परमाणुओं को निकालने के लिए स्थापित की गई है। यह प्रक्रिया सोडियम फैलाव समाधान का उपयोग करके रासायनिक प्रतिक्रिया द्वारा क्लोरीन परमाणुओं को निकालती है। यह प्रौद्योगिकी सफलतापूर्वक चालू हो गई है। उन्नत विदेशी मशीनरी से सुसज्जित, यह संयंत्र पुराने ट्रांसफार्मरों में आमतौर पर पाए जाने वाले हानिकारक पीसीबी तेल को निष्क्रिय करने के लिए ‘प्लासकॉन’ तकनीक का उपयोग करता है। पीसीबी तेल पर्यावरण के लिए हानिकारक है और इसका उत्पादन और उपयोग विश्व स्तर पर प्रतिबंधित है। प्लासकॉन तकनीक इस खतरनाक पदार्थ के सुरक्षित विघटन को सुनिश्चित करती है।
पॉली-क्लोरीनेटेड बाइफिनाइल (पीसीबी) एक कार्बनिक क्लोरीन यौगिक है, जिसे विद्युत ट्रांसफार्मर और जनरेटर में इन्सुलेशन तरल पदार्थ के रूप में और फ्लोरोसेंट लैंप बलास्ट, कॉर्क और कार्बनलेस कॉपी पेपर सहित कई औद्योगिक और उपभोक्ता अनुप्रयोगों में उपयोग के लिए व्यावसायिक रूप से निर्मित किया गया था।
1995 में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की गवर्निंग काउंसिल ने पीसीबी पर वैश्विक कार्रवाई का आह्वान किया। जिसे “रासायनिक पदार्थों के रूप में परिभाषित किया गया, जो पर्यावरण में बने रहते हैं तथा खाद्य श्रृंखला के माध्यम से जैव-संचय करते हैं, और मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण के लिए प्रतिकूल प्रभाव डालने का जोखिम पैदा करते हैं”।
कई चर्चाओं के बाद, अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों ने 22-23 मई 2001 को स्टॉकहोम, स्वीडन में आयोजित पूर्णाधिकारी सम्मेलन में पीसीबी पर स्टॉकहोम सम्मेलन को अपनाया गया। यह सम्मेलन 17 मई 2004 को लागू हुआ। स्टॉकहोम सम्मेलन एक वैश्विक संधि है, जो मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण को स्थायी जैविक प्रदूषकों (पीओपी) से बचाने के लिए है। भारत गणराज्य ने 14 मई, 2002 को पीओपी पर स्टॉकहोम सम्मेलन पर हस्ताक्षर किए।

You may have missed